बॉलीवुड के रियल लाइफ हीरो सोनू सूद (Sonu Sood) हाल के दिनों में हजारों प्रवासियों को बसों और ट्रेनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड पहुंचा चुके हैं. सोनू सूद ने अपने दरियादिलों से लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. हाल ही में ट्विटर पर चेतना नाम की एक महिला यूजर ने सोनू सूद की मां की एक तस्वीर (स्केच) बनाकर उन्हें ट्वीट किया. ये तसवीर एक्टर को इतनी पसन्द आई की उन्होंने इसे अपनी ट्विटर पर प्रोफाइल पिक बना ली.

Also Read: VIDEO: जब सोनू सूद फंस गए इस बच्ची की फरमाइश में, देखिए मजेदार वीडियो

दरअसल, ट्विटर पर चेतना नाम की एक महिला यूजर ने सोनू सूद की मां की एक तस्वीर (स्केच) बनाकर उन्हें ट्वीट किया. ट्वीट कर उन्होंने लिखा, ‘एक सुंदर मां के महान पुत्र. आपकी उदारता को देखकर आपकी मां को गर्व होगा. आपकी मां का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है. आप असली हीरो हैं. इस स्केच को देखिए सर.’ जिसके बाद एक्टर ने इसे अपनी ट्विटर प्रोफाइल पिक बना ली.

आखिर फैन की इस तसवीर को सोनू सूद ने अपनी profile pic क्यों बना ली? आप भी देखें ये तसवीर 2

हाल ही में सोनू सूद ने उत्‍तराखंड के 180 प्रवासियों को फ्लाइट से घर भेजने की व्‍यवस्‍था की जो लॉकडाउन की वजह से मुंबई में फंसे थे. इन प्रवासियों में ज्‍यादातर गर्भवती महिलाएं, विकलांग मरीज और बुजुर्ग शामिल थे.

इससे पहले हाल ही में सोनू सूद के साथ दिग्गज कोल्ड ड्रिंक्स ब्रैंड पेप्सीको (PepsiCo) ने एक इंस्टाग्राम कैंपेन के लिए समझौता किया है. अभिनेता पिछले काफी दिनों से लगातार प्रवासी मजदूरों को मुंबई से उनके घर भेजने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यह कैंपेन लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर है. यह अभियान लोगों से आग्रह करता है कि कोरोना वायरस रोग से निपटने के लिए सख्त सामाजिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखें. सोनू सूद के इंस्टाग्राम पर 32 लाख फॉलोअर्स हैं. यह सोनू सूद का पहला बड़ा ब्रांड इंडोर्समेंट है.

उन्‍होंने शुरुआत में लोगों को भेजने के लिए बसों को इंतजाम किया था. बीते दिनों उन्‍होंने केरल में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट कराया था और उन्हें भुवनेश्वर के लिए रवाना किया था. हाल ही में सोनू सूद अब ट्रेन के माध्यम से बिहार और उत्तर प्रदेश के 1000 से अधिक प्रवासियों को भेजा था.

Posted By: Divya Keshri