Sonali Phogat Murder: CM प्रमोद सावंत ने सोनाली फोगाट मामले की जांच रिपोर्ट हरियाणा सरकार को सौंपी, अपडेट

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सोनाली फोगाट मामले में नया अपडेट आया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि उनकी सरकार ने भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच से जुड़ी एक रिपोर्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को सौंपी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 1:16 PM

Sonali Phogat Murder: भाजपा नेता और टिक-टॉक फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हत्याकांड मामले में पुलिस अबतक उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर, सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को सोनाली मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट सौंपी है.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कही ये बात

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच से जुड़ी एक ‘गोपनीय रिपोर्ट’ हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को सौंपी है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जांच के तहत कुछ लोगों के बयान दर्ज करने के लिए गोवा पुलिस का एक दल मंगलवार को हरियाणा रवाना होगा.

सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत

हरियाणा के हिसार जिले से ताल्लुक रखने वाली पूर्व टिकटॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रह चुकी सोनाली फोगाट (43) की 22-23 अगस्त की दरमियानी रात गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह मौत से दो दिन पहले अपने दो पुरुष साथियों के साथ गोवा पहुंची थीं. गोवा पुलिस ने फोगाट की कथित हत्या के सिलसिले में अब तक उनके दो सहयोगियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सावंत ने कहा कि मामले की जांच अब पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी. अभी तक मामले की जांच पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही थी.

Also Read: CBI करेगी सोनाली फोगाट की हत्या की जांच? गोवा CM प्रमोद सावंत बोले- इसमें कोई परेशानी नहीं
अबतक 5 लोग हुए है गिरफ्तार

पुलिस ने अब तक सोनाली फोगाट की हत्या मामले में उसके दो सहयोगियों – सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सुधीर और सुखविंदर फोगाट के साथ गोवा आये थे. इसके अलावा गिरफ्तार किये गए अन्य व्यक्तियों में गांवकर, न्यून्स और मांड्रेकर भी शामिल हैं. सागवान और सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया और उन्हें शनिवार को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version