फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अक्‍सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कई बार वह ऐसे बयान भी दे देते हैं जिस पर बवाल मच जाता है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने शराब के लिए कतार में खड़ी लड़कियों पर तंज कसा. उनका यह ट्वीट वायरल होते ही कुछ यूजर्स उन्‍हें ट्रोल करने लगे. वहीं गायिका सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने ट्विटर पर ही क्‍लास लगाई है.

राम गोपाल वर्मा ने शराब की दुकान के बाहर कतार में खड़ी लड़कियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘देखिए जरा, शराब की दुकान पर लाइन में कौन खड़ा है…यही लोग शराबी लोगों के खिलाफ जमकर आवाज उठाती हैं.’ राम गोपाल वर्मा का ट्वीट देखकर सिंगर सोना भड़क गईं.

उन्‍होंने लिखा,’ राम गोपाल वर्मा आपको भी एक लाइन में खड़े होने की जरूरत है, जहां असल में शिक्षा मिलती है. इससे आपको समझ में आ सकता है कि आपका यह ट्वीट गलत नैतिकता के बारे में क्यों बता रहा है. औरतों को भी मर्दों की तरह शराब खरीदने का हक है. हां किसी को भी पीने के बाद हिंसक होने का अधिकार नहीं है.’ हालांकि राम गोपाल वर्मा ने कहा कि उन्‍होंने उनके ट्वीट का मतलब गलत लिया है.

Also Read: RGV का ट्वीट चर्चा में, कोरोना वायरस के प्रकोप की तुलना कर दी ‘बाहुबली 2’ की कतार से…VIDEO

उन्‍होंने लिखा,’ मुझे लगता है कि आपने ट्वीट के पीछे के इरादे को गलत समझा है… मैं निर्णय लेने वाला आखिरी व्यक्ति हूं. मेरा मतलब उन नेताओं के लिए है जो झूठ बोलते हैं कि केवल पुरुष ही पीते हैं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.’

सोना महापात्रा ने राम गोपाल वर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए पूछा कि,’ तो क्या आप यह कह रहे हैं कि यह तस्वीर जहां कुछ महिलाएं शराब खरीदने के लिए कतार में खड़ी हैं, अन्यथा साबित होती हैं? कैसे? आंकड़े बताते हैं कि घरेलू हिंसा, शराब के दुरुपयोग को जोड़ा जाता है और दुनिया भर में महिलाएं छड़ी के छोटे छोर को पकड़ी रहती हैं. शायद ही कभी महिला अपने साथी को शराब पिलाती और पीटती हैं.’

बता दें कि, देश में लॉकडाउन अगले दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान कई चीजों में छूट दी गई है, जिनमें से एक है शराब की दुकान का खुलना है. 4 मई से कुछ शर्तों पर देश के विभिन्न इलाकों में शराब की दुकानें खोली गईं. इस दौरान ग्राहकों को एक-एक मीटर की दूरी पर लंबी लाइनों में खड़ा देखा गया. इस बीच पुरुषों के अलावा महिलाएं भी कतार में खड़ी नजर आईं.