बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती. सोना को उनकी बेबाक राय के लिए जाना जाता है. इस समय सिंगर का एक ट्वीट लोगों की नजर में आ गया है. इसमें उन्होंने बिग बॉस फेम शहनाज गिल पर कटाक्ष किया है. शहनाज का साजिद खान को बिग बॉस 16 में सपोर्ट करना नहीं भाया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें नहीं पता कि शहनाज का एक खास टैलेंट क्या है.

शहनाज गिल पर भड़कीं सोना महापात्रा

शहनाज गिल का कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में शहनाज किसी कार्यक्रम में प्रदर्शन कर रही थी, जहां उन्होंने अजान सुनते ही अपना गाना बन्द कर दिया था. सना का ऐसा करना यूजर्स को काफी पसन्द आया था और सबने उनकी काफी तारीफ की थी. जिसके बाद सोना महापात्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘शहनाज गिल के सम्मान के कार्य के लिए सभी ट्विटर प्रशंसा ने आज मुझे उसके एक यौन शोषण के अपराधी साजिद खान का समर्थन याद दिला दिया. काश वो अपनी बहनों की थोड़ी इज्जत रखती.


शहनाज का एक खास टैलेंट क्या है?

सोना महापात्रा के इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक बार ट्वीट कर लिखा, ‘प्यारे ट्रोल्स जैकलीन जैसी एक और एक्ट्रेस के लिए खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि शहनाज का एक खास टैलेंट क्या है? अभी के लिए तो वह बस एक टीवी रियलिटी शो के अलावा कुछ भी नहीं हैं, लेकिन मैं उन महिलाओं के तौर-तरीकों को जानती हूं जो शॉर्टकट के जरिए अच्छा पैसा कमाती हैं.’

शहनाज गिल की फिल्म

कुछ समय पहले शहनाज गिल और गुरु रंधावा का मून राइज सॉन्ग रिलीज हुआ था. गाने को गुरु ने गाया, कंपोज और लिखा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. इसमें पूजा हेगड़े, राघव जुव्याल और पलक तिवारी भी होंगे. यह फिल्म 2023 में ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.