Kiara Advani Sidharth Malhotra wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा​और कियारा आडवाणी बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक है. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लव बर्ड्स जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करेंगे. शादी की रस्में शुरू हो गई है. उनकी शादी में कई बड़े सेलेब्स शामिल हो रहे है. इसमें शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, करण जौहर, ईशा अंबानी का नाम शामिल है. अब वेडिंग वेन्यू से शादी के मंडप की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

शादी का मंडप हुआ वायरल

कियारा-सिद्धार्थ की शादी को लेकर हर कोई एक्साइटेड है. सभी कपल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. अब सूर्यगढ़ पैलेस से कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें हमें खूबसूरत सा मंडप देखा जा सकता है. ये मंडप पिंक कलर की थीम को ध्यान में रखते हुए डेकोरेट किया गया है. हर तरफ रंग बिरंगे फूल है, जिसे देखकर किसी का भी मन खुश हो जाएगा. चारो तरफ लाइट्स लगे हैं. मेहमानों के बैठने के लिए पिंक-व्हाइट सोफा लगा हुआ है. ये मंडप किसी ड्रीम वेडिंग से कम नहीं है.


शादी में होगा ये मेन्यू

इस बीच, हमें शादी के खाने के मेन्यू पर एक अपडेट मिला है. शादी के मेन्यू में स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन जैसे दाल बाटी चूरमा और भी बहुत कुछ शामिल है. आठ प्रकार का चूरमा, पांच प्रकार की बाटी और अधिक स्वादिष्ट स्थानीय भोजन मेहमानों को परोसा जाएगा. इसके अलावा अवधी स्पेशलिटीज और रॉयल राजपुताना खाने की तैयारी की जाएगी. साथ ही, राजस्थानी और पंजाबी सर्दियों के व्यंजन भी होंगे.

Also Read: Sidharth-Kiara Wedding LIVE: कियारा आडवाणी के हाथों में लगी सिड के नाम की मेहंदी, शादी का शेड्यूल आया सामने
हनीमून पर नहीं जाएंगे कपल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि जब दोनों शादी के बाद सूर्यगढ़ से लौटेंगे तो उन्हें कई सारे रस्में निभानी है. कपल को पंजाबी और सिंधी परिवारों के रीति-रिवाज निभाने है. इसके अलावा कपल के पास अभी कई सारे प्रोजेक्ट भी है, जिन्हें लेकर वो बिजी चल रहे है. वहीं, ऐसी चर्चा भी है कि कपल हनीमून के लिए मालदीव जा सकते है. हालांकि ऐसा कुछ तय नहीं है.