सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की ऐसी थी पहली मुलाकात, अनन्या के हिंट से लेकर नये साल की तस्वीर तक…
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा के डेट करने की खबरें तब सामने आईं, जब उन्हें साथ में साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरते देखा गया. उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के शेरशाह साइन की और ऐसी अफवाहें थीं कि वे दिसंबर 2019 में एक साथ नए साल की शुरुआत करेंगे.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/sidharth-kiara-wedding-1024x640.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कथित तौर पर 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करेंगे. समारोह में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे. सोशल मीडिया पर उनके परिवारवालों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी और कैसा उनका ये रोमांटिक सफर शुरू हुआ?
स्ट स्टोरीज की रैप-अप पार्टी में मिले थे दोनों
ऐसा कहा जाता है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली मुलाकात शेरशाह के सेट पर हुई थी. लेकिन अभिनेत्री ने एक बार खुलासा किया था कि 2018 में पहली बार वो आमने-सामने आये थे. कॉफी विद करण 7 में कियारा ने कहा था, “हमारे बीच लस्ट स्टोरीज की रैप-अप पार्टी के दौरान बातें होनी शुरू हुई थी. हम कैजुअली मिले थे. मैं उस रात की मुलाकात को कभी नहीं भूल सकती.”
उनकी तस्वीरें एक ही जगह की थी
इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा के डेट करने की खबरें तब सामने आईं, जब उन्हें साथ में साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरते देखा गया. उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के शेरशाह साइन की और ऐसी अफवाहें थीं कि वे दिसंबर 2019 में एक साथ नए साल की शुरुआत करेंगे. जबकि न तो सिद्धार्थ और न ही कियारा ने एक साथ तस्वीरें पोस्ट कीं. हालांकि प्रशंसकों ने गौर किया कि उनकी पर्सनल तस्वीरें एक ही जगह की थी.
वायरल हुआ था ये वीडियो
जुलाई 2021 में कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके दोस्तों और परिवार को उनका जन्मदिन मनाते देखा जा सकता है. सिद्धार्थ को उस वीडियो में कुछ देर के लिए देखा गया. जिसके बाद ऐसा माना जाने लगा कि दोनों के बीच गुप्त रूप से कुछ तो चल रहा है.
अनन्या पांडे ने दिया था हिंट
कियारा और सिद्धार्थ ने एक्शन ओटीटी ड्रामा शेरशाह में स्क्रीन स्पेस साझा किया. 2021 में फिल्म की रिलीज़ के बाद उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया. कपल ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की घोषणा नहीं की. लेकिन अनन्या पांडे ने कॉफी विद करण 7 में उनके रिश्ते के बारे में कुछ हिंट दिए थे. कियारा आडवाणी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, “उसकी रातां लंबियां है.”
Also Read: Exclusive: अनुराग कश्यप सर को लगता है मैं अच्छी एक्ट्रेस हूं तो जरूर होऊंगी- अलाया एफ
सिद्धार्थ के बर्थडे पर शेयर की थी तस्वीर
हालांकि जनवरी 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा के 38वें जन्मदिन पर कियारा ने आखिरकार अपनी और सिड की एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में दोनों एकदूसरे में खोये से नजर आये थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “Whatcha lookin at birthday boy.”