रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा इनदिनों अपनी कथित गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी के साथ अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ये कपल पिछले कुछ सालों से सीरियस रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कथित तौर पर इस साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अब उन्होंने कियारा संग अपने बॉन्डिंग पर बात की है.
इस वजह से सिद्धार्थ की स्पीड डायल में हैं कियारा का नंबर
पिंकविला के साथ हाल ही में एक एक्सक्लूसिव चैट में जब सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा गया कि क्या कियारा आडवाणी उनकी स्पीड डायल लिस्ट में हैं? दिलचस्प बात यह है कि शेरशाह स्टार ने स्वीकार किया कि कियारा का नंबर उनकी स्पीड डायल लिस्ट में है. सिद्धार्थ ने मुस्कुराते हुए कहा, “हां, मैं करता हूं. यह आपके को-स्टार को कॉल करने के काम आता है. इसमें कई अन्य लोग भी हैं.”
कियारा की इस चीज की जासूसी करना चाहते हैं सिद्धार्थ
अपने मिशन मजनू की तर्ज पर आने वाले एक मजेदार सेगमेंट के दौरान, सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक चीज का खुलासा करने के लिए कहा गया था. जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें कियारा आडवाणी की जासूसी करने के लिए कहा जाए तो वह किस एक चीज पर फोकस करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, “मैं इस बात की जासूसी करूंगा कि वह महीने में कितनी बार वर्कआउट करती हैं. इसका नाम ‘मिशन’ क्रॉसफिट या नॉट फिट या इज़ शी फिट होगा?”
Also Read: कौन हैं आदिल खान, जिनके संग राखी सावंत ने गुपचुप रचाई शादी! एक्ट्रेस से पहले इस हसीना को कर चुके हैं डेट
शेरशाह के दौरान प्यार में पड़े थे दोनों स्टार्स
खबरों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने बहुचर्चित प्रोजेक्ट ‘शेरशाह’ की शूटिंग शुरू करने से पहले एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे. लोकप्रिय सितारे तुरंत एकदूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गए. इसके बाद शेरशाह की शूटिंग के दौरान एकदूसरे के प्यार में पड़ गए. शेरशाह में सिद्धार्थ ने रीयल लाइफ हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी वहीं कियारा उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के किरदार में दिखी थीं. उन्होंने अपनी असाधारण ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से लाखों दिल जीत लिए.