Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (संजय सागर) : श्रवण कुमार की कहानी तो आपने सुनी होगी. झारखंड के युवकों ने भी श्रवण कुमार की तरह बहंगी पर अपनी दादी को लेकर तीर्थस्थल घुमाया. झारखंड के हजारीबाग के बड़कागांव में पोतों ने अपनी 111 वर्षीया दादी को कंधे पर लेकर 1800 फीट ऊंचे पहाड़ पर चढ़कर माता का दर्शन कराया. युवकों ने कहा कि उनकी दादी ने चतरा की कौलेश्वरी देवी का दर्शन करने की इच्छा जतायी थी. इसके बाद उनलोगों ने उन्हें बहंगी पर लेकर तीर्थस्थल घुमाने का निर्णय लिया.

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के पंकरी बरवाडीह निवासी सोहारी देवी (111 वर्ष) ने माता कौलेश्वरी देवी पहाड़ जाने का इच्छा जताई. फिर क्या था, उनके पोते सुनील कुमार साव, विशेश्वर साव, अशोक साव, दिलचंद कुमार साहू, नारायण साहू ने बहंगी पर अपनी दादी को लेकर पहाड़ चढ़कर माता कौलेश्वरी देवी का दर्शन करवाया. यह कौलेश्वरी पहाड़ चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड से 6 किमी दूर स्थित है. इसकी ऊंचाई 1800 फीट है.

Also Read: दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में छऊ नृत्य पेश करेंगे सुमित महापात्र, झारखंडी कला का बिखेरेंगे जलवा

सोहरी देवी के पोतों ने बारी-बारी से बहंगी पर लेकर पहाड़ चढ़ा और दादी को माता का दर्शन कराया. इसम मौके पर दादी ने पूजा-अर्चना भी की. पोता सुनील कुमार ने बताया कि दादी ने इच्छा जतायी कि वह माता कौलेश्वरी देवी का दर्शन करना चाहती हैं. हम सबों ने उन्हें माता कौलेश्वरी देवी का दर्शन कराने का निर्णय लिया, लेकिन हमारी दादी चलने में असमर्थ हैं. फिर भी हम लोगों ने निश्चय किया कि अपनी दादी को श्रवण कुमार के जैसा बहंगी पर लेकर इच्छा पूरी करेंगे.

Also Read: बिरसा मुंडा की जयंती कल,CM हेमंत सोरेन करेंगे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज,ग्रामीणों की ये हैं उम्मीदें

Posted By : Guru Swarup Mishra