भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को आज उनके क्रिकेटर पति शोएब मलिक ने जन्मदिन की बधाई दी है. शोएब का यह रोमांटिक बधाई संदेश इसलिए बहुत खास है क्योंकि पिछले कुछ दिनों सानिया और शोएब मलिक के बीच तलाक की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

सानिया ने अभी तक तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी

हालांकि शोएब मलिक के बर्थ डे विश करने पर सानिया मिर्जा ने कोई रिप्लाई नहीं किया है. लेकिन शोएब ने रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. शोएब और सानिया मिर्जा के बीच अनबन की खबरें यूएई से सामने आयी थीं. मीडिया ने ऐसी खबर प्रकाशित की थी कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक अपने बच्चे की ज्वाइंट पैरेटिंग कर रहे हैं, लेकिन वे दोनों अलग-अलग घर में रह रहे हैं.


एक टाॅक शो को साथ में होस्ट करेंगे सानिया और शोएब

तलाक की खबरों का सानिया या शोएब ने खंडन तो नहीं किया है, लेकिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सानिया और शोएब मलिक एक टाॅक शो को साथ में होस्ट करेंगे. यह एक पाकिस्तानी शो होगा जिसका नाम दि मिर्जा-मलिक शो होगा. इसके बारे में शोएब मलिक ने ट्‌वीट भी किया है.

2010 में हुई थी सानिया और शोएब की शादी

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी. इनका एक बेटा है, जिसका जन्म 2018 में हुआ है. इस बच्चे की पैरेंटिंग दोनों मिलकर कर रहे हैं. बच्चे का नाम इजहान मिर्जा मलिक है. गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच तलाक की खबरें इससे पहले भी सामने आयी थी, हालांकि उस वक्त सानिया और शोएब ने तसवीर पोस्ट कर तलाक की खबरों को खारिज कर दिया था.

सानिया ने विंबलडन डबल्स का खिताब जीता था

सानिया मिर्जा को भारतीय टेनिस की सनसनी कहा जाता रहा है. सानिया ने विंबलडन डबल्स मुकाबले में जीत दर्ज कर इतिहास रचा था. उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया है. सानिया मिर्जा की सगाई पहले सोहराब से हुई थी, लेकिन इनकी शादी नहीं हो पायी. बाद में सानिया मिर्जा की शादी शोएब मलिक से हुई थी. सानिया मिर्जा तेलंगाना की ब्रांड एंबेसेडर रही हैं.

Also Read: Sania Mirza-Shoaib Malik: तलाक की अफवाहों के बीच सानिया और शोएब एक साथ होस्ट करेंगे टॉक शो