बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी ने इस साल की शुरुआत में सरोगेसी के माध्यम से बेटी समिशा का स्वागत किया था. उन्‍होंने हाल ही में बेटी की कई तसवीरें शेयर की थी. शिल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रा पहले से एक बेटे वियान के पेरेंट्स हैं. अब अभिनेत्री ने एक इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्‍होंने बच्‍चे के लिए सेरोगेसी का रास्‍ता क्‍यों चुना. शिल्‍पा शेट्टी ने यह भी बताया कि वह कई बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं.

शिल्पा ने अपने बेटे के लिए एक भाई-बहन की चाहत के बारे में बात करते हुए, पिंकविला को दिए एक इंटरव्‍यू में बताया, ‘वियान के बाद, मैं काफी समय दूसरे बच्‍चे के लिए कोशिश कर रही थी. लेकिन मैं APLA (Antiphospholipid antibodies) नामक एक ऑटो इम्यून बीमारी से पीड़ित थी और हर बार जब मैं गर्भवती हो जाती थी, तब यह बीमारी एक्टिव हो जाती थी. इसलिए कई बार मेरा मिसकैरेज हुआ, इस वजह से हमने सेरोगेसी का रास्‍ता अपनाया.’

शिल्‍पा ने आगे कहा,’ “मैं नहीं चाहती थी कि वियान एक सिंगल बच्चे के रूप में बड़ा हो, मेरी बहन है और मुझे पता है कि भाई-बहन का होना कितना ज़रूरी है. मैंने कई ऑप्‍शन्‍स का भी पता लगाया, लेकिन मुझे अच्छी तरह से पता नहीं था. एक समय ऐसा भी आया जब मैंने बच्चा एडॉप्ट करने की कोशिश की लेकिन वो भी संभव नहीं हो पाया. मैंने लगभग चार साल तक इंतजार किया और फिर, मुझे चिढ़ हो गई और हमने सरोगेसी का रास्‍ता अपनाने का फैसला किया.’

इससे पहले शिल्‍पा शेट्टी ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से इंटरव्यू में कहा था कि समीशा का जन्म तीन प्रयासों के बाद हुआ था. उन्‍होंने कहा था कि,’ मैंने निकम्मा साइन किया था और हंगामा के लिए अपनी डेट्स तय कर ली थीं लेकिन जब मुझे खबर मिली कि फरवरी में, हम फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं. हमने पूरे महीने के लिए अपने काम के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी.’

Also Read: VIRAL: आखिर क्यों शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा को मारा ‘थप्पड़’, देखें VIDEO

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बेटी समीशा का जन्म 15 फरवरी को हुआ था लेकिन अभिनेत्री ने बच्ची के जन्म की खबर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर साझा की थी. उन्‍होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें हमेशा से ही एक बेटी की चाहत थी और उसका नाम उन्होंने 21 साल पहले ही सोच लिया था. इस जोड़ी का एक बेटा वियान है जिसका जन्म 2012 में हुआ था. शिल्पा और राज ने 22 नवंबर 2009 को शादी की थी. शिल्‍पा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं.