कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर जंग जारी है. भारत में इस महामारी से निपटने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड के जरिए लोगों से आर्थिक मदद की मांग की है. बॉलीवुड के कई सितारे मदद के लिए आगे आये हैं. अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की मदद की है. इसके बाद भूषण कुमार ने 11 करोड़ की मदद का ऐलान किया है. अब इसमें अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है.

शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्‍होंने लिखा,’ मानवता के लिए, हमारे देश और साथी नागरिकों को जिन्‍हें हमारी आवश्यकता है; अब समय है, हम अपना काम करें. मैं और राज कुंद्रा 21 लाख दान करने की प्रतिज्ञा करते हैं. सागर में हर बूंद मायने रखती है, इसलिए मैं आप सभी से इस स्थिति में लड़ने में मदद करने का आग्रह कर हूं.’

शिल्‍पा शेट्टी के ट्वीट पर लोग लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ नमन है आप की देश भक्ति को.’ एक और यूजर ने लिखा,’ शिल्पा शेट्टी पहली फीमेल बॉलीवुड स्टार हैं जो महामारी (COVID-19) से निपटने के लिए सामने आईं है. इस तरह के योगदान के लिए धन्यवाद …’ एक और यूजर ने लिखा,’ थैंक्स मैडम आप जैसे लोग सामने आए देश सेवा के लिए…जितना भी आप देंगे वो बहुत मायने रखता है. #कोविड19 के लिए जितना दो उतना कम है…एक-एक रुपए की कीमत समझ आ रही है. धन्यवाद …’

भूषण कुमार ने रविवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने 10 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड और 1 करोड़ रुपये सीएम रिलीफ फंड में दिए हैं. उन्होंने ट्वीट किया,’ आज, हम काफी क्रिटिक्ल स्टेज़ में हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि जो भी हमसे हो सके, मदद करनी चाहिए. मैं अपने टी-सीरीज़ परिवार के साथ पीएम केयर फंड में 11 करोड़ रुपये देने की प्रतिज्ञा लेता हूं. हम कर सकते हैं और इस समस्या से मिलकर लड़ेंगे. जय हिंद.’

बता दें कि शिल्‍पा शेट्टी और भूषण कुमार से पहले अक्षय कुमार ने 25 करोड़, बाहुबली एक्‍टर प्रभास ने 4 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़, पवन कल्‍याण ने 2 करोड़, राम चरण ने 70 लाख, अलु अर्जुन ने 25 लाख, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 50 लाख और सुपरस्‍टार रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये दान किये हैं. वहीं कमल हासन ने अपने घर को अस्‍पताल बनाने की पेशकश की है. भोजपुरी इंडस्ट्री से अक्षरा सिंह ने एक लाख रुपये और अभिनेता रवि किशन अपनी एक माह की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये हैं.