सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद शेखर कपूर ने आज कुछ घंटे पहले यह ट्‌वीट किया है – मैं जानता था कि सुशांत किस दर्द में थे. शेखर कपूर ने लिखा है- मैं उनलोगों के बारे में जानता हूं जिन्होंने आपको निराश किया, आपको रोने पर मजबूर किया. काश कि मैं पिछले छह माह आपके साथ रह पाता. काश की तुम मेरे साथ होते. तुम्हारे साथ जो हुआ वह उनके कर्म हैं, तुम्हारे नहीं.

शेखर कपूर ने एक ट्‌वीट यह भी किया है कि दुनिया में कोई भगवान नहीं है, यह जिंदगी का सबक है, ऐसा वे कहते थे, मैंने भी कहा था, हां यह सच है कि जीवन में सिर्फ आशा है, उम्मीद है, प्रेम है. कल भी सुशांत की आत्महत्या की खबर के बाद शेखर कपूर ने यह ट्‌वीट किया था कि सुशांत तुम्हें यूं नहीं जाना चाहिए था.

Also Read: मुकेश भट्ट को अंदेशा था परवीन बॉबी की राह पर हैं सुशांत सिंह राजपूत

ज्ञात हो कि सुशांत सिंह शेखर कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म पानी में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे, लेकिन यह फिल्म बीच में ही अटक गयी और रिलीज नहीं हो पायी. आदित्य ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया था, जिसके कारण यह फिल्म रूक गयी.

शेखर कपूर ने फिल्म के बंद होने के बाद कहा था कि मैं यह फिल्म जरूर बनाऊंगा और सुशांत सिंह के साथ ही बनाऊंगा. मैं तो यह चाहता हूं कि सुशांत रोज मुझे कहे कि मैं यह फिल्म कब बना रहा हूं लेकिन वह मुझे फोन ही नहीं करता है. शेखर कपूर का कहना है कि पिछले 15 साल मैं पानी बनाना चाह रहा हूं. मैं जीवन में पैशन के साथ जीना चाहता हूं, क्योंकि पैशन ना हो तो जीने का कुछ फायदा नहीं.

सुशांत सिंह राजपूत ने कल मुंबई स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया था. हालांकि अभी तक उनके सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे अपने कैरियर को लेकर डिप्रेशन में थे और इलाज भी करा रहे थे. पुलिस ने भी शुरुआती रिपोर्ट में इसे आत्महत्या का मामला ही बताया है. निर्माता मुकेश भट्ट ने भी उनके सुसाइड के बाद यह बयान दिया है कि वे डिप्रेशन में थे और उनके साथ जो कुछ हुआ उसकी आशंका थी.

Posted By : Rajneesh Anand