3 Idoits Sequel: ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल पर शरमन जोशी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- राजकुमार हिरानी सीक्वल बनाने के…
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' साल 2009 में आई थी, जो एक ब्लॉकबस्टर थी. इस बीच '3 इडियट्स' में राजू का कोल निभाने वाले शरमन जोशी ने फिल्म के सीक्वल पर बड़ी बात कह दी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/3-Idoits-Sequel-1-1024x640.jpg)
3 Idoits Sequel: आमिर खान की 3 इडियट्स आज तक की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. आमिर की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और इसकी कहानी ने हर किसी के दिल को छू लिया था. इसमें शरमन जोशी, बोमन ईरानी, आर माधवन, मोना सिंह और करीना कपूर ने अहम भूमिका निभाया था. हालांकि फैंस के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि ‘3 इडियट्स’ का दूसरा पार्ट आएगा या नहीं. अब इसपर राजू यानी शरमन ने चुप्पी तोड़ी है.
‘3 इडियट्स’ का आएगा सीक्वल?
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘3 इडियट्स’ साल 2009 में आई थी, जो एक ब्लॉकबस्टर थी. इस बीच ‘3 इडियट्स’ में राजू का कोल निभाने वाले शरमन जोशी ने फिल्म के सीक्वल पर बड़ी बात कह दी. शरमन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘कफस’ का प्रमोशन कर रहे थे, तब उन्होंने डीएनए से बात करते हुए कहा, कितना मजा आएगा अगर ये हुआ तो.
राजकुमार हिरानी ने ने सीक्वल के बारे में…
शरमन जोशी ने आगे कहा, राजकुमार हिरानी सर प्यार से वाकिफ है और वह दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते. उन्होंने सीक्वल के बारे में मेरे साथ कुछ विचार शेयर किए हैं, लेकिन जब आप कुछ महीनों के बाद उनसे इसके बारे में पूछते हैं, तो वो बताते है कि इस बारे में सोच रहे है. साथ ही बताया कि, वो सीक्वल बनाने के इच्छुक है. जब भी यह होगा, हमें इस पर काम करने में मजा आएगा और दर्शकों को इसे देखने में मजा आएगा.
3 इडियट्स की कमाई
गौरतलब है कि 3 इडियट्स को दर्शकों ने काफी पसन्द किया था. मूवी ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, आमिर खान का कुछ समय पहले एक वीडियो अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया था. वीडियो में कपिल शर्मा गाना गाते दिखे थे और आमिर इसे एंजॉय करते नजर आए थे. वीडियो के कैप्शन में अर्चना ने लिखा था, ‘राजा हिंदुस्तानी के सालों बाद आमिर से मुलाकात हुई है. गर्मजोशी से गले मिलने और पुरानी यादों को साझा करने से सालों बीत गए… और आपके घर पर हम सभी की प्यारी शाम के लिए एक बड़ा धन्यवाद बहुत आवश्यक है, आमिर! आप अब पहले से कहीं ज्यादा मज़ेदार हैं… ढेर सारा ज्ञान और शरारतें. उस रात की लंबी चैट और मज़ेदार कहानियां लववववव!