Aryan Khan Drugs Case: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही. क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था और अभी वो आर्थर रोड जेल में है. इस मामले में अबतक 20 गिरफ्तारियां हो चुकी है. स्टारकिड के वकील ने सेशन कोर्ट में उनकी जमानत याचिका दायर की है, जिसपर आज सुनवाई होनी थी. अब इसपर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

आर्यन खान फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद हैं. उनकी जमानत याचिका पर स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट बुधवार को दोपहर 2: 45 बजे सुनवाई करेगी. उसके बाद ही फैसला होगा कि आर्यन जेल से बाहर आ सकते है कि नहीं या उन्हें जेल में ही रहना होगा. एनसीबी ने 3 अक्टूबर को आर्यन खान को एक रेव पार्टी से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से ही आर्यन की मुश्किलें बढ़ती गई और इस केस में एक के बाद एक कई खुलासे हुए. आर्यन की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी गई थी. मुंबई के सेशन कोर्ट में आर्यन ने जमानत के लिए अर्जी दी थी.

अगर आज आर्यन खान को जमानत मिल जाती है तो उनके साथ- साथ शाहरुख खान और गौरी खान के लिए ये राहत की बात होगी. आर्यन के गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख और गौरी खासा परेशान है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ना ढंग से खा पा रहे है और ना ही सो पा रहे है. हालांकि अबतक उनकी तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

Also Read: Aryan Khan Drug Case: कोकीन के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, गोरेगांव में एनसीबी की रेड

वहीं, एनसीबी ने रविवार को मुंबई के गोरेगांव से एक नाइजीरियाई ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा आर्यन खान के ड्राइवर से एनसीबी ने 12 घंटे तक पूछताछ की थी. आर्यन और अरबाज़ मर्चेंट के साथ उनका ड्राइवर क्रूज़ टर्मिनल तक गया था और इसे लेकर ही एनसीबी ने पूछताछ की थी.

जहां एक ओर शाहरुख खान के सपोर्ट में कई स्टार्स सामने आए तो दूसरी तरफ कंगना रनौत ने बिना नाम लिए शाहरुख पर निशाना साधा. कंगना ने अपने एक इंस्टा स्टोरी में लिखा था, कैसे जैकी ने 2014 में अपने बेटे जेसी के ड्रग्स घोटाले में पकड़े जाने के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी.

Also Read: Aryan Khan Drug Case: कोकीन के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, गोरेगांव में एनसीबी की रेड