शाहरुख खान ने फराह खान संग रिक्रिएट किया ‘मैं हूं ना’ सॉन्ग, VIDEO देख रणवीर सिंह ने कर दिया मजेदार कमेंट

अभिनेता शाहरुख खान का एक वीडियो फराह खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं, जिसमें दोनों साथ मिलकर मैं हूं ना सॉन्ग पर डांस कर रहे है. वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई कमेंट कर रहा है. रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा,' मेरा दिल पिघल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2021 11:46 AM
an image

Shah Rukh Khan video: बॉलीवुड के किंग खान यानी अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच शाहरुख का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं, जिसे जानी मानी कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने शेयर किया हैं. वीडियो में दोनों साथ में डांस करते हुए दिख रहे है. फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे है.

फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो के कैप्शन में वो लिखती है, ‘मेरे सबसे फेवरेट .. वन एंड ओनली शाहरुख खान, ️ आप नंबर वन है. साथ ही हैशटैग मैं हूं ना और फराह के फनडे का इस्तेमाल किया है. इस वीडियो में शाहरुख फराह के साथ पॉपुलर गाना मैं हूं ना रिक्रिएट करते दिख रहे है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख डांस करते दिख रहे है. तभी फराह खान आती है और उनके साथ डांस करने लगती है. इस दौरान वो एक्टर को थोड़ा तंग भी करती है. इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई कमेंट कर रहे है. अब तक वीडियो पर 92,694 लाअक्स आ चुके है और ये तेजी से बढ़ रहा है.

Also Read: पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बीच शिल्पा शेट्टी का ये पोस्ट वायरल, कहा- मैंने गलती की लेकिन…

वीडियो पर कमेंट करते हुए रितेश देशमुख ने लिखा, ‘मेरा हमेशा फेवरेट रहा है.’ एक्टर रणवीर सिंह ने हंसते हुए लिखा है,’ मेरा दिल पिघल रहा है.’ वहीं, एक इंस्टा यूजर ने लिखा, उम्मीद है आप दोनों जल्दी ही साथ में काम करेंगे. एक यूजर ने लिखा, किंग खान का फैन हर कोई है. जबकि वीडियो पर कृति सेनन, सिंगर श्रेया घोषाल और मोहन शक्ति ने रेड हार्ट इमोजी बनाया.

शाहरुख खान ने फराह खान संग रिक्रिएट किया 'मैं हूं ना' सॉन्ग, video देख रणवीर सिंह ने कर दिया मजेदार कमेंट 2

बता दें कि मैं हूं ना फिल्म में शाहरुख खान, ज़ायेद खान, अमृता राव, सुष्मिता सेन जैसे स्टार्स थे. फिल्म की निर्देशक फराह खान थी और ये फिल्म काफी सफल रही थी. शाहरुख की व्रर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म पठान में एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखेंगे. पिछले बार एक्टर जीरो फिल्म में नजर आए थे.

Exit mobile version