Shadi ke Upay: शादी में आने वाली रुकावट दूर करने के लिए करें ये अचूक उपाय, जानें ज्योतिषीय टोटके
Shadi ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरू को विवाह का प्रमुख कारक माना जाता है. गुरू की स्थिति अनुकूल नहीं होने पर विवाह में देरी होती है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/1600x960_385301-marriage-01-1024x614.jpg)
Shadi ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाह के लिए ब्रहस्पति और शुक्र ग्रह जिम्मेदार होते हैं. अगर यह ग्रह दोनों प्रबल हैं तो शादी में किसी भी तरह की समस्या नहीं आती हैं. अगर आप भी काफी दिनों से विवाह को लेकर परेशान चल रहे हैं, शादी में बाधा आती है और शादी की बात तय होकर भी टूट जाती है. तो ऐसे में आप ज्योतिष शास्त्र पर आधारित उपायों को कर सकते हैं. इसके अलावा शनि, मंगल और सूर्य के कारण भी शादी में कोई न कोई रुकावट आती रहती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन उपायों को करने से विवाह से सम्बंधित समस्या दूर हो जायेंगे…
हनुमान की पूजा करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुण्डली में मांगलिक दोष होने पर शादी में समस्या आती है. मांगलिक दोष के कारण आने वाली बाधा को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से जातक के जीवन से शादी संबंधित समस्या दूर हो जाएगी. इसके साथ ही आप हनुमान जी को गेहूं के आटे एवं गुड़ से बने लड्डू का भोग लगा सकते हैं. हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ाएं और रामायण के बालकांड का पाठ भी कर सकते हैं.
पीला खाएं, पीला पहनें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरू को विवाह का प्रमुख कारक माना जाता है. गुरू की स्थिति अनुकूल नहीं होने पर विवाह में देरी होती है. गुरू को अनुकूल बनाने के लिए गुरूवार के दिन आप पीले वस्त्रों को धारण कर सकते हैं. इसके साथ ही आप चने की दान, केला, हल्दी एवं केसर का सेवन करना आपके लिए भी लाभप्रद होता है. अगर संभव हो तो आप गुरूवार के दिन भगवान बृहस्पति का व्रत भी कर सकते हैं.
विवाह में गुप्तदान करें
माना जाता हैं कि शनि की प्रतिकूल स्थिति से भी विवाह में रुकावट आती है. शनि के कारण आने वाली बाधा को दूर करने के लिए प्रत्येक शनिवार के दिन आप शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करना बेहद लाभकारी माना जाता हैं. शनिवार को काले कपड़े में साबुत उड़द, लोहा, काला तिल और साबुन बांधकर दान करने से भी लाभ मिलता है. इसके साथ ही ऐसा भी माना जाता हैं कि आपके जन्म कुंडली में मांगलिक दोष भी आसानी से समाप्त हो जायेगा. आप किसी कन्या की शादी में अपनी क्षमता अनुसार गुप्तदान भी कर सकते हैं. ऐसा करने से जल्दी शादी होगी तथा वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहेगा. लेकिन दान की चर्चा कभी भी किसी से न करना चाहिए. कन्या की शादी में गुप्तदान करने से शनि एवं राहु के कारण विवाह में आने वाली बाधा भी समाप्त हो जाती है.
Also Read: Eclipse 2024 In India: साल 2024 में कुल कितने लगेंगे ग्रहण, जानें भारत में कब दिखेगा और किसका लगेगा सूतक काल
युगल भगवान की पूजा करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कभी भी आप अकेले शिव, राम व कृष्ण भगवान की पूजा न करें. इससे विवाह में देरी होती है एवं जातक के जन्म कुंडली में मांगलिक दोष लग जाता हैं. विवाह में देरी से बचने के लिए आप शिव पर्वती, राम सीता अथवा कृष्ण राधा की युगल प्रतिमा की पूजा भी कर सकते हैं. आप जिन युगल की पूजा करें. उनके पूजा के पश्चात उनकी चरणरज लेकर अपने माथे पर जरुर लगाये. मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी वैवाहिक परेशानी हमेशा- हमेशा के लिए दूर हो जायेंगे.
जल्दी विवाह के टोटके
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माना जाता है कि घर में जब भी किसी की शादी हो रही हो तब दूल्हे का सेहरा लेकर सिर पर रखने से कुंवारे लड़के की शादी जल्दी होती है एवं लड़कियों को दुल्हन से सिर टकराना चाहिए. जिस कन्या की शादी में बार-बार बाधाएं आ रही हों तो उसे रात में तांबे के पात्र में जल भरकर भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर के सामने रखना चाहिए. सुबह ब्राह्ममुहूर्त में उस पात्र को लेकर खुले आकाश में चले जाएं. इस पात्र में रखे जल से मांग भरें और वापस पात्र को भगवान के सामने रख दें. इस बीच कोई बातचीत न बोलें. एक महीना तक ऐसा करने से विवाह के सभी योग मजबूत हो जाते हैं. इसके साथ ही आपका पारिवारिक जीवन भी बेहतर हो जायेगा.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.