ओडिशा के सीएम अपने चिरपरिचित अंदाज में जिले का दौरा कर 964 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर वापस भुवनेश्वर लौट गये हैं. अब यह जानने की उत्सुकता सभी को हो रही है कि 964 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि कहां खर्च होगी और कौन-कौन से विकास के काम होंगे.विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस रकम से जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, साफ-सफाई, कृषि, पर्यटन सभी क्षेत्रों में खर्च किये जायेंगे.

योजना व खर्च का ब्योरा

  • 157 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमत्री ने शुक्रवार को कर दिया है

  • 53.53 करोड़ रुपये की लागत से पानपोष में एक मार्केट कॉम्प्लेक्स का होगा निर्माण

  • 11.77 करोड़ रुपये की लागत से मानसिक रोगी व पीड़ित महिलाओं के लिए आस्था भवन

  • 232 करोड़ रुपये की लागत से जिले में 5 उच्च क्षमता वाली सिंचाई परियोजना का विकास

  • टांगरपल्ली प्रखंड के उज्जवलपुर में 2.55 करोड़ रुपये की लागत से मार्केट यार्ड और गोदाम घर का निर्माण

  • 33.90 करोड़ रुपये की लागत से 14 एससी-एसटी छात्रावास का निर्माण

  • 237.20 करोड़ रुपये की लागत से जिले में 66 सड़क परियोजनाओं का होगा काम

Also Read: Odisha News: ओडिशा में दो महीनों में एच3एन2 इंफ्लूएंजा के 59 मामले सामने आये

  • 11.50 करोड़ रुपये की लागत से 273 पंचायतस्तरीय कचरा सेग्रीगेशन एवं एक निस्तारण केंद्र बनेगा

  • सुंदरगढ़ के सरफगढ़ में 75 लाख रुपये की लागत से पर्यटन स्थल को विकसित किया जायेगा

  • 6.47 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 23 आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्घाटन

  • 63.29 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 47 प्रखंड सभा कक्ष का उद्घाटन

  • 25.37 करोड़ रुपये की लागत से 85 विद्यालय भवन का उद्घाटन

  • 1.43 करोड़ रुपये की लागत से तैयार तीन सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन

  • 66.93 करोड़ रुपये की लागत से 23 सड़कें ,कलवर्ट, भवन निर्माण

  • 8.79 करोड़ रुपये की लागत से 29 सभा कक्षा का निर्माण

  • 35.26 करोड़ रुपये की लागत से 23 स्वास्थ्य परियोजनाओं पर होगा खर्च

  • 16.10 करोड़ रुपये की लागत से लाइंग में प्राकृतिक सौंदर्य स्थल को विकसित किया जायेगा