मुख्य बातें

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: सावन मास का आज आखिरी सोमवार है. आज ही प्रदोष व्रत भी है. इस दिन सावन सोमवार और प्रदोष व्रत का संयोग है. आज पांच शुभ संयोग बन रहे है. सावन मास का अंतिम सोमवर और प्रदोष व्रत के दिन आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्ध योग और रवि योग का शुभ संयोग है. प्रदोष शिव पूजा सौभाग्य योग में होगी. त्रयोदशी तिथि में देवों के देव महादेव की पूजा सूर्यास्त के बाद करने का विधान है. इसलिए रुद्राभिषेक के लिए यह दिन बहुत ही उत्तम है.