रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: संदीप महेश्वरी आज के समय में वो नाम है जो युवाओं की पसंद बन चुका है और युवा उसे अपना आदर्श मानते हैं. संदीप महेश्वरी युवाओं के लिए मोटिवेशनल वीडियो बनाते हैं और उन्हें बेहतर करियर चुनने के प्रेरित करते हैं. नौ दिन पहले संदीप महेश्वरी के चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसका शीर्षक था- BIG SCAM EXPOSED | By Sandeep Maheshwari. इस वीडियो में कुछ स्टूडेंट आए थे जिन्होंने यह कहा कि उनसे देश के एक बड़े यू-ट्यूबर ने एक कोर्स के लिए 35 हजार से एक लाख रुपये तक लिए लेकिन उन्हें उस कोर्स से कोई फायदा नहीं हुआ.
संदीप महेश्वरी ने कई केस स्टडी प्रस्तुत किए
संदीप महेश्वरी के इस एपिसोड में कई केस स्टडी पेश किए गए. इस एपिसोड में संदीप महेश्वरी ने लोगों का आह्वान किया कि वे अगर इस तरह के किसी भी धोखे का शिकार हुए हैं तो वे अपनी शिकायत दर्ज कराएं और कानूनी रूप से अपने पैसे वापस मांगे. हालांकि इस एपिसोड में किसी यू-ट्यूबर का नाम नहीं लिया गया था, लेकिन लोगों को धोखा देने वालों की फजीहत खूब की गई थी.
संदीप महेश्वरीऔर डाॅ विवेक बिंद्रा भिड़े
संदीप महेश्वरी के इस एपिसोड के सामने आने के बाद एक दूसरे यू-ट्यूबर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा उनसे भिड़ गए हैं. डाॅ विवेक बिंद्रा बड़ा बाजार प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं. उन्होंने संदीप महेश्वरी का वीडियो आने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडिल से संदीप महेश्वरी को खुली चुनौती दी आपने मेरी कंपनी का नाम लेकर हमें बदनाम करने की कोशिश की है. विवेक बिंद्रा ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि उनके ऊपर जो आरोप उनके वीडियो में लगाए गए हैं वे सरासर गलत हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे किस तरह बिना कोई फीस लिए इंटरप्रेन्योर के लिए प्रोग्राम चलाते हैं और चला रहे हैं. उन्होंने संदीप महेश्वरी को यह चुनौती भी दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे उन्हें अपने शो पर बुलाएं वे हर सवाल का जवाब देंगे.
संदीप महेश्वरी को मिल रही धमकी
विवेक बिंद्रा के पोस्ट के बाद संदीप महेश्वरी ने अपने पोस्ट और वीडियो में यह दावा किया कि उन्हें अपना वीडियो डिलीट करने के लिए कहा जा रहा है. उनके घर तक लोग आ गए हैं. संदीप महेश्वरी के यू-ट्यूब चैनल पर 28.3 मिलियन सब्सक्राबर हैं. संदीप और विवेक दोनों ही युवा यू-ट्यूबर हैं और दोनों को चाहने वालों की संख्या मिलियन में है. विवेक बिंद्रा के यू-ट्यूब पर 21 मिलियन से अधिक सब्सक्राबर हैं . विवेक 41 और संदीप 43 साल के है. संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच विवाद होने के बाद सोशल मीडिया में दोनों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए हैं और एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. संदीप महेश्वरी ट्वीटर पर टाॅप ट्रेंड में हैं और उनके समर्थक डाॅ विवेक बिंद्रा के स्कैम का खुलासा कर रहे हैं.
Also Read: 2024 आम चुनाव पर PM Modi का बड़ा बयान, बताया जीत मिलेगी या हार!