अपने भाईयों सोहेल और अरबाज संग डांस करते हुए नजर आए सलमान खान, अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Salman Khan, Sohail and arbaaz khan dance video : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपने परिवार के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. सलमान अपने दोनों भाईयों सोहेल खान और अरबाज खान के साथ भी काफी क्लोज हैं. अब सोशल मीडिया पर एक थोब्रैक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान, अरबाज और सोहेल के साथ डांस करते दिख रहे है. वीडियो पर फैंस जमकर लाइक्स एंड कमेंट्स कर रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 9:58 AM
an image

Salman Khan, Sohail and arbaaz khan dance video : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपने परिवार के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. सलमान अपने दोनों भाईयों सोहेल खान और अरबाज खान के साथ भी काफी क्लोज हैं. अब सोशल मीडिया पर एक थोब्रैक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान, अरबाज और सोहेल के साथ डांस करते दिख रहे है. वीडियो पर फैंस जमकर लाइक्स एंड कमेंट्स कर रहे है.

दरअसल, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा हुआ है, खान ब्रदर्स का एक साथ डांस करते हुए दुर्लभ वीडियो. वीडियो में सलमान, सोहेल और अरबाज खान डांस फ्लोर पर साथ में थिरकते दिख रहे है. बता दें कि ये वीडियो दिसंबर 2018 के क्रिसमस पार्टी का है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अर्पिता खान ने पार्टी का किया था आयोजन

इस पार्टी का आयोजन सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने किया था. वीडियो में तीनों भाई काफी रिलैक्स होकर डांस करते हुए दिख रहे है. भाईजान के चाहने वाले उनके डांस को देखकर इसपर लगातार कमेंट कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, हैप्पी फैमिली. एक यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप तीनों की जोड़ी शानदार है. कई यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट इमोजी भी बनाया.

Also Read: Dhanashree Verma और Yuzvendra Chahal ने ‘चुरा के दिल मेरा’ सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, सोशल मीडिया पर Video वायरल

इन फिल्मों में नजर आएंगे भाईजान

फिल्मों की बात करें तो सलमान खान टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगे और इस फिल्म में कैटरीना कैफ उनके साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ को लेकर भी बिजी चल रहे है. वहीं तमिल फिल्म ‘मास्टर’ का हिंदी रीमेक करेंगे. वहीं, पिछली बार वो राधे में नजर आए थे.

Also Read: एक ही स्टेज पर सपना चौधरी और राखी सांवत ने किया जबरदस्त डांस, बार-बार देखा जा रहा VIDEO

Exit mobile version