Photos: झारखंड की धरती पर गंगा विलास क्रूज का हुआ पारंपरिक अंदाज में स्वागत, देखें तस्वीरें 6

साहिबगंज, नवीन कुमार : दुनिया का सबसे लंबा जलमार्ग तय करने वाले गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) के अपने निर्धारित तारीख से पहले झारखंड के साहिबगंज पहुंच चुका है. गंगा विलास क्रूज 20 जनवरी की शाम साहिबगंज पहुंचा. जिसके बाद विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि यह क्रूज गत 13 जनवरी, 2023 को वाराणसी से चली थी.

Photos: झारखंड की धरती पर गंगा विलास क्रूज का हुआ पारंपरिक अंदाज में स्वागत, देखें तस्वीरें 7

गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) साहिबगंज पहुंचने के बाद विदेशी सैलानियों का स्वागत किया गया. इस दौरान राजमहल विधायक अनंत औझा ने विदेशी मेहमानों को शॉल, बुके देकर स्वागत किया. इस स्वागत से सैलानी काफी खुश दिखे.

Photos: झारखंड की धरती पर गंगा विलास क्रूज का हुआ पारंपरिक अंदाज में स्वागत, देखें तस्वीरें 8

बता दें कि गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) पर सवार 31 विदेशी मेहमानों को गांव का भ्रमण कराया गया. यहां आदिवासी नृत्य भी किया गया. इस अवसर पर एक पर्यटक पीटर ने बताया कि वह दूसरी बार भारत आये हैं. भारत अब काफी विकसित हो गया है. साहिबगंज आकर बहुत अच्छा लगा.

Photos: झारखंड की धरती पर गंगा विलास क्रूज का हुआ पारंपरिक अंदाज में स्वागत, देखें तस्वीरें 9

पर्यटकों में एक महिला भी थी, जिसे विधायक अनंत औझा ने बुके दिया. थोड़ी ही देर में वह लोगों से घुल-मिल गयी. एक आदिवासी महिला की गोद में उसका दो महीने का बच्चा था. महिला पर्यटक उसके पास गयी और उसके साथ खेलने लगी. काफी देर तक उसने बच्चे को अपनी गोद में रखा.

Photos: झारखंड की धरती पर गंगा विलास क्रूज का हुआ पारंपरिक अंदाज में स्वागत, देखें तस्वीरें 10

स्विट्जरलैंड और जर्मनी के इन 31 पर्यटकों में सिर्फ दो ही ऐसे हैं, जिन्हें अंग्रेजी समझ आती है. इन्हीं दोनों ने बंदरगाह पर मौजूद पत्रकारों से थोड़ी-बहुत बातचीत की. आदिवासी रीति-रिवाज से पर्यटकों का स्वागत किया गया. आदिवासी नृत्य का भी आनंद विदेशी मेहमानों ने लिया.