SAFF Championship 2023 के फाइनल में भारत ने मंगलवार को कुवैत को हराकर खिताब अपने नाम किया. सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल कर 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप का खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी जैक्सन सिंह ने ‘मणिपुर का झंडा’ लेकर जश्न मनाया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है.

भारत ने नौवीं बार जीता खिताब

इससे पहले 90 मिनट के खेल में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 गोल से बराबरी पर रहा. इसके बाद फिर एक्सट्रा टाइम में भी दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं. तब पेनल्टी शूटआउट में हार-जीत का फैसला हुआ. भारत की इस जीत में गोलकीपर गुरप्रीत संधू की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने लगभग उड़ते हुए कुवैत का एक गोल रोका और भारत को जीत दिलाई. भारत ने इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में खिताब पर कब्जा किया था.


‘मणिपुर के झंडे’ के साथ मेडल लेने पहुंचे जैक्सन सिंह

भारत की जीत के बाद मिडफिल्डर खिलाड़ी जैक्सन सिंह को अपने ऊपर एक बहुरंगी झंडा लपेटे जश्न मनाते देखा गया, जिसने बहुत से लोगों का ध्यान आकर्षित किया. बाद में जैक्सन बताया कि यह मणिपुर के झंडा है और उन्होंने ऐसा लोगों से शांति की अपील करने के लिए किया. दरअसल, मणिपुर में पिछले 2 महीनों से जातीय हिंसा देखने को मिल रही है और इसमें अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जैक्सन सिंह, महेश सिंह और उदंता सिंह – ये तीन खिलाड़ी मणिपुर से हैं, जिन्होंने फाइनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

ईएसपीएन से बात करते हुए जैक्सन सिंह ने कहा कि ‘ये मेरे मणिपुर का झंडा है. मैं बस भारत और मणिपुर में सभी से ये कहना चाहता था कि शांति से रहें और झड़गा न करें. मैं शांति चाहता हूं.’

https://twitter.com/Analytical_Kuki/status/1676293065324265472
मैं सिर्फ अपने मणिपुर की ओर लोगों का ध्यान ले जाना चाहता था

हालांकि, इसके बाद जैक्सन को आलोचना का सामना भी करना पड़ा. इसपर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘डियर फैंस, झंडे के साथ जश्न मनाकर मैं किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था. मैं सिर्फ अपने गृह राज्य मणिपुर की वर्तमान स्थिती की ओर लोगों का ध्यान ले जाना चाहता था. आज शाम की ये जीत सभी भारतीयों को समर्पित है. मुझे उम्मीद है कि मेरे गृह राज्य मणिपुर में शांति लौटेगी.’


ऐसा रहा मैच का हाल

वहीं, भारत बनाम कुवैत फाइनल मैच की बात करें तो मुकाबले का पहला गोल कुवैत के खिलाड़ी अलकल्ड़ी ने किया. इस तरह मैच के 16वें मिनट में कुवैत ने 1-0 की बढ़त बना ली. वहीं, इसके बाद भारतीय टीम को 17वें मिनट में गोल करने का मौका मिला, लेकिन चूक गई. भारत के लिए 39वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागा. इस तरह भारतीय टीम ने बराबरी कर ली. इसके बाद खेल 1-1 की बराबरी पर आ गया. हालांकि, दोनों टीमों के खिलाड़ियों को इसके बाद भी कई मौके मिले, लेकिन गोल में तब्दील नहीं कर पाए. बहरहाल, मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी.

Also Read: SAFF Championship: भारत ने रिकॉर्ड 9वीं बार जीता खिताब, ‘वंदे मातरम्’ से गूंजा पूरा स्टेडियम, देखें Video