Sadak 2 Trailer, Alia Bhatt, Sanjay Dutt: आलिया भट्ट की आगामी फिल्म सड़क 2 की हर तरफ चर्चा है. सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत के बाद स्टार किड्स और नेपोटिज्म पर लोगों के गुस्से का सबसे बड़ा शिकार आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर यह फिल्म बनी है.

महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट और फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर के छोटे भाई आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस फिल्म को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आलिया की फिल्म सड़क 2 जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली हैं लेकिन सोशल मीडिया इस बात से ज्यादा खुश नहीं है.

आलिया और आदित्य की फिल्म को बॉयकॉट करने की बात काफी समय से हो रही है और जबसे सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है, ऐसा लगता है कि लोगों को अपना गुस्सा दिखाने का एक जरिया मिल गया है. सड़क 2 के ट्रेलर को रिलीज के बाद से ही यूट्यूब पर Dislike किया जा रहा है और अब तक यह आंकड़ा 8 मिलियन यानी 80 लाख को पार कर गया है.

इन सबके बीच पिछले दो दिनों से इस फिल्म का ट्रेलर टॉप ट्रेंडिंग है. अब ट्रेलर को मिल रहे रिस्पांस के बीच आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म का गाना शेयर किया है. आलिया ने सड़क 2 के गाने तुम से ही का ऑडियो वर्जन इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसी के साथ उन्होंने गाने का पोस्टर भी शेयर किया है.

Also Read: Exclusive: ‘कपिल शर्मा से ढाई साल से बात नहीं हुई है’- कॉमेडियन अली असगर ने किया खुलासा

इस गाने के पोस्टर में आलिया भट्ट अपनी फिल्म के हीरो आदित्य रॉय कपूर को किस कर रही हैं. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं. सड़क 2 के ट्रेलर में भी आलिया और आदित्य की स्टीमिंग केमिस्ट्री को देखा गया था. आप भी देखें गाने का पोस्टर—

Sadak 2 trailer को मिले 8 मिलियन से ज्यादा डिस्‍लाइक, आलिया ने शेयर की आदित्य संग किसिंग सीन की photo 2

महेश भट्ट को घेर रहे लोग

फैंस की नाराजगी की वजह सुशांत सिंह राजपूत का केस माना जा रहा है. फिल्‍म के डायरेक्‍टर महेश भट्ट है जिन्‍हें हाल ही में सुशांत केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उनकी और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की भी एकसाथ कई तसवीरें सामने आई थीं जिसपर लोगों ने सवाल खड़े किये थे. रिया की कॉल डिटेल्‍स से सामने आया था कि रिया ने 8 जून से लेकर 13 जून तक फिल्म मेकर महेश भट्ट को कई बार कॉल की थीं.

Posted By: Budhmani Minj