रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Ruturaj Gaikwad Wedding: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है. गायकवाड़ महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली उत्कर्षा पवार के साथ शादी कर ली है. 26 साल के रुतुराज गायकवाड़ ने शनिवार (3 जून) को मेरिडियन महाबलेश्वर रिज़ॉर्ट में उत्कर्षा पवार के साथ सात फेरे लिए. जिसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. बता दें कि गायकवाड़ और उत्कर्षा काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वे दोनों पहली बार अपने कॉमन फ्रेंड के जरिए एक दूसरे से मिले थे. उत्कर्षा अक्सर आईपीएल के दौरान गायकवाड़ को चियर करने स्टेडियम आया करती थीं. रुतुराज की दुल्हनियां उत्कर्षा एक ऑलराउंडर हैं. वह बल्लेबाजी के साथ मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर सकती हैं. हालांकि, उत्कर्षा ने महाराष्ट्र के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2021 में खेला था. वह फिलहाल पुणे के इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड फिटनेस साइंसेस में पढ़ाई कर रही हैं.