Bareilly News: बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में स्कूल बस भेजने पर बवाल, प्रिंसिपल-अभिभावक का ऑडियो वायरल

बरेली में भाजपा की जन विश्वास यात्रा में स्कूल बस भेजने पर बवाल मच गया है. प्रिंसिपल और अभिभावक के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें अभिभावक कह रहा है कि मैंने भी भाजपा को वोट दिया हूं और दूंगा, लेकिन बच्चों का भविष्य अंधकारमय नहीं होने देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2021 4:48 PM
an image

Bareilly News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन विश्वास यात्रा में स्कूल बस भेजने पर बवाल मच गया. शुक्रवार को बरेली के तमाम शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी स्कूल नहीं जा सके. इससे खफा एक अभिभावक ने फोन कर प्रिंसिपल से नाराजगी जताई. फोन पर हुई बातचीत में प्रिंसिपल ने बताया कि एसडीएम साहब का फोन आया था. उन्होंने रैली में बस भेजने को कहा था. इस पर अभिभावक ने कहा कि एक पार्टी की रैली के लिए स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी. यह तो काफी गलत है. मैंने भी भाजपा को वोट दिया था और आगे भी दूंगा. मगर, बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे. इस पर प्रिंसिपल ने भी सहमति जताई.

यह ऑडियो कुछ देर बाद ही वायरल हो गया, जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. हालांकि, एसडीएम बहेड़ी ने ऐसी कोई कॉल न करने की बात कही है.

Also Read: किस्सा नेताजी का : बरेली में भाजपा के डॉ. डीसी वर्मा के नाम दर्ज सबसे बड़ी जीत, सबसे छोटी जीत 18 वोट की

सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएम को भाजपा का जिलाध्यक्ष बताया है. प्रशासनिक अफसरों पर सत्ता के लिए काम करने का आरोप लगाया है. इसके कुछ देर बाद ही बरेली में एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में शुक्रवार को बरेली की बहेड़ी विधानसभा में आयोजित जनविश्वास यात्रा के लिए एसडीएम पर शिक्षण संस्थान की बसों को भेजने का आरोप लगा है.

Also Read: किस्सा नेताजी का: बीजेपी नेता से चुनाव हारने वाले सिद्धराज सिंह के हाथ में कमल, बिल्सी सीट से लड़ेंगे चुनाव?

बहेड़ी के एसडीआरबी इंटर कॉलेज में कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा रोशनी के पिता पतिराम आर्य निवासी मुड़िया नवी बक्श ने प्रिंसिपल को फोन किया. उन्होंने पूछा, बस नहीं आई. प्रिंसिपल ने नाम पूछा तो छात्रा का नाम बताया. इसके बाद प्रिंसिपल ने बताया कि एसडीएम साहब का फोन आया था. उन्होंने रैली में बस भेजने को कहा था. वहां बस चली गई है. ड्राइवर ने आपको जानकारी नहीं दी.

इस पर पातीराम आर्य ने कहा कि एक पार्टी की रैली के लिए स्कूल बंद कराए जा रहे हैं. यह गलत है. मैंने भी भाजपा को वोट दिया था, आगे भी दूंगा. मगर, बच्चों का भविष्य अंधकारमय नहीं होने देंगे. इस पर प्रिंसिपल ने भी सहमति जताई. इसके साथ ही सिर्फ चार पीरियड पढ़ाई होने की बात कही.

पातीराम ने बच्ची को सवारी से भेजने की बात कही. उनकी बेटी रोशनी ने बताया कि बस नहीं आई थी. घर से स्कूल 15 किमी दूर होने के कारण काफी दिक्कत हुई. इसी तरह से तमाम अन्य विद्यार्थियों को दूसरे साधनों से स्कूल जाना पड़ा. तमाम बच्चे ऐसे भी रहे, जो स्कूल वाहन न आने स्कूल नहीं जा पाए.

Also Read: Bareilly News: त्रिशूल एयरबेस पहुंचे PM मोदी, मंत्री-विधायक से जाना सियासी हाल, हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी रवाना

भाजपा की रैली और कार्यक्रम में भीड़ नहीं आ रही है, जिसके चलते प्रशासन के अफसर रैली की सफलता के लिए जुटे हुए हैं. रैली के लिए शुक्रवार सुबह निजी स्कूल की बसों को भेजा गया था. इससे तमाम छात्र स्कूल नहीं जा पाए. इसके साथ ही तमाम छात्र और टीचर को स्कूल से ही रैली में भीड़ जुटाने को ले गए हैं. प्रशासन-पुलिस भाजपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं.

अताउर्रहमान, पूर्व मंत्री, सपा

किसी स्कूल की छुट्टी नहीं कराई है, न ही बस भेजने के लिए फोन किया है. आरोप गलत है.

राजीव कुमार शुक्ला, एसडीएम बहेड़ी

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version