देवघर : पेट्रोल पंप के लॉकर से 1.19 लाख रुपये की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
पंप मालिक राजीव कुमार ने बताया कि लॉकर से रुपये चोरी करने का आरोपी कर्मी साजन कुमार को यह पता नहीं था कि पेट्रोल पंप में दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले उसने पेट्रोल पंप में लगे एक सीसीटीवी व उसके डीबीआर को बंद कर दिया था.
देवघर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना सदर अस्पताल के सामने स्थित साईं पेट्रोल पंप का लॉकर खोलकर 1.19 लाख रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पेट्रोल पंप प्रबंधन ने जसीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पेट्रोल पंप कर्मी साजन कुमार दास को पुलिस को सुपुर्द किया है. नगर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर पेट्रोल पंप मालिक राजीव कुमार ने नगर थाना में शिकायत देकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. बताया जाता है कि लॉकर से पैसों की चोरी करते हुए पंप कर्मी घटना को अंजाम देते वक्त सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. घटना मंगलवार की देर रात व बुधवार की अहले सुबह की बतायी गयी है.
पंप कर्मी एक का बंद कर चुका था डीबीआर
पंप मालिक राजीव कुमार ने बताया कि लॉकर से रुपये चोरी करने का आरोपी कर्मी साजन कुमार को यह पता नहीं था कि पेट्रोल पंप में दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले उसने पेट्रोल पंप में लगे एक सीसीटीवी व उसके डीबीआर को बंद कर दिया था. उसे पता ही नहीं था कि वहां दूसरा सीसीटीवी व दूसरा डीबीआर भी काम करता है. उसने भीतर के कैमरे व डीबीआर को बंद कर लॉकर से करीब 91 हजार 529 रुपये व उसके पास पेट्रोल की बिक्री के 27 हजार 605 रुपये लेकर फरार हो गया. फूटेज देख कर उसे ढूंढ़ना शुरू किया, फोन पर भी संपर्क किया, मगर उसका नंबर भी हमेशा स्वीच ऑफ बताने लगा था.