ओडिशा : क्योंझर में ट्रक ने बारातियों को कुचला, 5 की मौत, 9 घायल

ओडिशा के क्योंझर में सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में ट्रक के धक्के से पांच बारातियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना देर रात केंदुझर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 20 के पास साथीघर साही में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2023 10:59 AM
an image

ओडिशा, बिपिन कुमार यादव : क्योंझर जिले में एक ट्रक के धक्के से पांच बारातियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि केंदुझर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 20 के पास साथीघर साही में हुई. घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान मानघर गांव के जीत पात्र, कालिया महंत, लक्ष्मीपद के रती मुंडा, षष्ठीघर के बापुना देहुरी बताई गई है.

मानपुर गांव से बारात साथीघर साही आई थी. यहां दुल्हन के घर से कुछ दूरी पर बाराती डीजे की धुन पर नाच रहे थे उसी समय यह हादसा हुआ. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पाते ही अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद मौके पर तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों ने एनएस जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है.

Exit mobile version