जानेमाने अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का मुंबई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया है. ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर का इलाज करा रहे थे. 67 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि उन्‍हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और कैंसर से जुड़ा उनका इलाज अभी भी चल रहा था. ऋषि कपूर सोशल मीडिया का भी ए‍क चर्चित चेहरा थे क्‍योंकि उनके ट्वीट्स अक्‍सर चर्चा में रहते थे. कैंसर का इलाज कराने के दौरान भी उन्‍होंने कई इमोशनल ट्वीट किये थे.

जब ऋषि को न्‍यूयॉर्क में कैंसर का इलाज कराते हुए 8 महीने बीत गये थे तो उन्‍होंने भावुक होते हुए लिखा था- मैंने आज न्‍यूयॉर्क में आठ महीने बीत गए हैं. कब मैं अपने घर लौटूंगा.’ इस ट्वीट का जवाब देते हुए ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के एक्टर अली असगर ने लिखा था- “इंशाल्लाह बहुत जल्द सर… आपके लिए हर रोज प्रार्थना कर रहे हैं सर. लव यू सर.”

जनवरी माह में एक तसवीर शेयर करते हुए ऋषि कपूर ने बताया था कि, यह तसवीर उनके लिए बेशकीमती हैं. अभिनेता ने इसके साथ बेहद भावुक कैप्‍शन भी लिखा था. ऋषि कपूर ने लिखा था,’ नमस्ते लता जी. आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई. सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर. बहुत बहुत धन्‍यवाद. क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तसवीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!’ इस तसवीर में तीन महीने के ऋषि कपूर को स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी गोद में ले रखा था.

फरवरी महीने में ऋषि कपूर प्रशंसकों को प्‍यार देखकर भावुक हो गये थे. उन्‍होंने ट्वीट किया था,’ प्रिय परिवार, दोस्तों, दुश्मनों और अनुयायियों. मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर आपकी सारी चिंता से अभिभूत हूं. धन्यवाद. मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में फिल्म कर रहा हूं और प्रदूषण और न्यूट्रोफिल की कमी गिनती के कारण, मुझे एक संक्रमण ने जकड़ लिया है. जिसके कारण मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मैं आपलोगों से प्‍यार करता हूं.’

एक महीने पहले ऋषि कपूर ने कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्‍होंने लिखा था कि हम सब एक हैं और इस मुश्किल से साथ मिलकर लड़ेंगे. उन्‍होंने लिखा था- एक के लिए सब सब के लिए एक. हमें वही करना है जो हमें करना है. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. हम सभी एक दूसरे को व्यस्त रखेंगे और आने वाले समय में मनोरंजन करेंगे. कोई चिंता नहीं. घबराए नहीं. पीएम जी चिंता मत कीजिए, हम आपके साथ हैं! जय हिन्द’