बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का आज 67 साल की उम्र में निधन हो गया. कैंसर से लड़ रहे ऋषि कपूर को बुधवार रात सांस लेने में परेशानी के कारण उन्‍हें एच एन रिलाइंस फाउंडेशन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया थी. एक दिन पहले अभिनेता इरफान खान और अब ऋषि की मौत की खबर से पूरा देश सन्न रह गया है. बॉलीवड कलाकारा लगातार सोशल मीडिया के जरिये त्र्शि कपूर के निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैं. इस कड़ी में राजनेताओं के रिएक्शन भी आ रहे हैं. अब ऋषि कपूर के परिवार का बयान आया है.

परिवार ने कहा, ‘ प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के चलते दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में निधन हो गया. डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कहा कि वह अंतिम समय तक उनका मनोरंजन कर रहे थे. दो महाद्वीपों में दो साल के उपचार के दौरान वह इसे पूरी तरह से जीने के लिए दृढ़ था.’

उन्‍होंने कहा,’ परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्में उनका केंद्र में बनी रहीं और इस दौरान उनसे मिलने वाला हर कोई शख्‍स इस बात से हैरान था कि उन्होंने अपनी बीमारी को किस तरह से खुदपर हावी होने नहीं दिया. वह अंत समय तक मुस्कुराते रहे.’

इस बयान में आगे कहा गया है कि,’वह अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए आभारी थे जो उन्हें दुनिया से मिला. उनके निधन पर वे सभी समझेंगे कि वह एक मुस्कान के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे न की आंसू के साथ. व्यक्तिगत नुकसान की इस घड़ी में हम यह भी समझते हैं कि दुनिया बेहद मुश्किल और परेशानी वाले समय से गुजर रही है. लॉकडाउन के चलते सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने पर कई प्रतिबंध हैं. हम उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों और परिवार के दोस्तों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे सभी नियमों का सम्मान करें. वह भी ऐसा ही चाहते.’

Also Read: आखिरी समय में Rishi Kapoor से नहीं मिल सकी बेटी रिद्धिमा, लॉकडाउन में दिल्ली से मुंबई पहुंचने की मांगी इजाजत

गौरतलब है कि 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चला था और 11 महीने और 11 दिनों तक चलने वाले मज्जा उपचार और रिकवरी से गुजरना पड़ा था. पिछले साल सितंबर महीने में ऋषि कपूर अमेरिका से लौटे थे. जब ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में थे, तब उनके बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर भी काफी दिनों तक पिता के साथ थे, इस बीच बॉलीवुड के कई सितारों ने विदेश में इलाज के दौरान ऋषि कपूर से मुलाकात की थी.