Richa Chadha and Ali Fazal wedding: बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा ( Richa Chadha) लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. फैंस दोनों की शादी को लेकर पिछले साल से ही इंतजार कर रहे है. हालांकि कपल ने कोरोना महामारी के कारण अपनी शादी को टाल दिया है. लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दोनों अगले साल मार्च में शादी करने जा रहे है.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी पर पिछले साल कोरोना ने पानी फेर दिया. अब मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, कपल शादी दो शहरों मुंबई और दिल्ली में कर सकते है. सूत्र की मानें तो इसमें केवल परिवार और करीबी दोस्तों शरीक होंगे और फिलहाल कपल शादी के लिए शहरों में विभिन्न स्थानों पर नजर बनाए रखे है.

इस सूत्र के अनुसार, ऋचा चड्ढा और अली फजल को शादी के लिए मार्च सही लग रहा है. एक्टर के प्रोजेक्ट अप्रैल से शुरू होने वाले है और वो कुछ हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है. फिलहाल दोनों इसपर चर्चा कर रहे है. बता दें कि ऋचा और अली की शादी के तारीख को लेकर पहले भी कई बार कयास लग चुके है.

Also Read: सनी लियोनी के नये सॉन्ग ‘मधुबन’ को लेकर विवाद,सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की सॉन्ग को बैन करने की मांग, जानें वजह

गौरतलब है कि ऋचा चड्ढा और अली फजल 2015 से रिलेशनशिप में हैं और एक साथ फिल्म में भी काम कर चुके है. हालांकि वो 2013 से ही एक दूसरे को जानते है. ऋचा और अली ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में काम कर चुके है और उन्होंने 2017में अपने रिलेशनशिप के बारे में सबको बताया था. फिल्मों की बात करें तो ऋचा चड्ढा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘ओए लक्की! लक्की ओए’ से की थी. वहीं, अली के पास कई फिल्में है, जिसमें बनवारे, फुकरे 3 और हैप्पी अब भाग जाएगी शामिल है.