renuka shahane electricity bill : बॉलीवुड सितारों को लॉकडाउन के बाद बिजली के बिल ने परेशान कर दिया है. अभिनेत्री तापसी पन्‍नू (Taapsee Pannu) के बाद अब दिग्‍गज अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) भी बिजली का बिल देखकर चौंक गई हैं. रेणुका शहाणे ने ट्विटर पर अपना बिजली का बिल शेयर करते हुए मनमाने ढंग से बिजली बिल वसूले जाने को लेकर नाराजगी जताई है.

रेणुका शहाणे ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी को नाम लेते हुए ट्वीट किया,’ मेरा बिजली का बिल मई 8 को 5510 रुपये आया, जून में मेरा बिल 29,700 रुपये आया. उस बिल में आपने मई और जून दोनों का जोड़ दिया. लेकिन आपने उस बिल में मेरा मई का बिल 18080 रुपये दिखाया है. मेरा बिल 5510 रुपये 18080 रुपये कैसे हो गया?’

हुमा कुरैशी का 50 हजार का बिजली बिल

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी बढ़े बिजली बिली को लेकर गुस्‍सा जाहिर किया है. उन्‍होंने लिखा,’ नई बिजली दरें क्या हैं ?? पिछले महीने मैंने 6 हजार का बिल चुकाया… और इस महीने 50 हजार ???? !!! क्या है ये नया प्राइस है ?? कृपया हमें बताएं.’

तापसी पन्‍नू ने भी की शिकायत

तापसी पन्नू ने बिजली बिल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीन महीने के बिजली बिल की स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें जून 2020 के लिए कुल अमाउंट 36000 रुपये चार्ज किया गया है. वहीं अप्रैल 2020 का बिजली बिल 4390 रुपये है. मई 2020 का बिजली बिल 3850 रुपये आया है. तापसी ने एक और ट्वीट किया है इसमें उन्होंने अपने उस फ्लैट के बिजली बिल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें कोई नहीं रहता और वह खाली है.

अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने भेजा लिंक

तापसी के तंज भरे इस ट्वीट के जवाब में अडानी इलेक्ट्रिसिटी की ओर से उन्हें एक लिंक भेजा गया और उसपर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया. अदाकारा ने जब लिंक को खोलने का प्रयास किया तो उन्हें परमिशन नहीं मिला. इसपर अभिनेत्री ने लिखा कि काफी तेजी से रिस्‍पॉन्‍स आया मगर परमिशन नहीं मिली! मतलब यह बेइज्‍जती करने जैसा लिंक है.

Also Read: तापसी पन्नू को थमाया 36 हजार रुपये का बिजली बिल, एक्ट्रेस ने कही यह बात

कार्तिक नायर ने भी निकाली भड़ास

कार्तिका नायर के मुताबिक बिजली कंपनी की तरफ से उन्हें जून के महीने के लिए लगभग एक लाख रुपये का बिल भेजा गया है. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ किस तरह का घोटाला है अडानी इलेक्ट्रिसिटी, जो मुंबई में चल रहा है? जून बिजली बिल 1 लाख के करीब … (उनके “अनुमान” के आधार पर क्योंकि वे लॉकडाउन के दौरान मीटर रीडिंग नहीं कर सके) मुंबईकरों की इसी तरह की बहुत सारी शिकायतें सुनते हुए.’

Posted By: Budhmani Minj