RBI Recruitment 2023: बैंक में नौकरी की ख्वाहिश रखनेवाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है. हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑफिसर ग्रेड बी के 291 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से…

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने विभिन्न विभागों में अधिकारी ग्रेड बी (डीआर) के 291 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 291

ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर)

जनरल 222

डीइपीआर 38

डीएसआइएम 31

शैक्षणिक योग्यता

ऑफिसर ग्रेड बी जनरल के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या 55 प्रतिशत अंकों के साथ परास्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऑफिसर ग्रेड बी डीइपीआर के लिए इकोनॉमिक्स में परास्नातक करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. ऑफिसर ग्रेड बी डीएसआइएम के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.

आयु सीमा

आवेदकों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 मई, 2023 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.

वेतनमान

आरबीआइ ऑफिसर ग्रेड बी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 55,200 रुपये प्रतिमाह का प्रारंभिक मूल वेतन दिया जायेगा. ग्रेड बी के अधिकारियों को समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार ग्रेड भत्ता, महंगाई भत्ता, स्थानीय प्रतिपूरक भत्ता, विशेष ग्रेड भत्ता, शिक्षा भत्ता, मकान किराया भत्ता दिया जायेगा. वर्तमान में आरंभिक मासिक सकल परिलब्धियां (एचआरए के बिना) 1,16,914 रुपये (लगभग) यदि बैंक द्वारा आवास प्रदान नहीं किया जाता है, तो मूल वेतन का 15 प्रतिशत मकान किराया भत्ता अदा किया जायेगा.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. आरबीआइ ग्रेड बी-जनरल फेज 1 परीक्षा 9 जुलाई और ग्रेड बी-डीइपीआर और डीएसआइएम के लिए परीक्षा 16 जुलाई, 2023 को आयोजित की जायेगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि

9 जून, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें

https://opportunities.rbi.org.in