Varanasi News: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहुंचे वाराणसी, काशी में होगी ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की शूटिंग

Varanasi News: फिल्म के बचे हुए हिस्‍सों की शूटिंग के लिए टीम की पूरी यूनिट वाराणसी पहुंची है. निर्देशक अयान मुखर्जी की चर्चित और मल्टीस्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन ब्रह्मा के रूप में, रणबीर कपूर शिव के रूप में, रूप में दिखाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2022 11:18 AM
an image

Varanasi News: आयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग वाराणासी में शुरू हो चुकी हैं. जिसके लिए अभिनेता रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सोमवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. बाबतपुर एयरपोर्ट पर अभिनेत्री आलिया भट्ट को देखते ही उनके प्रशंसको ने सेल्फ़ी लेना शुरू कर दिया. पूर्व भी कोरोना काल की शुरुआत के समय भी वाराणसी में रणबीर और आलिया ने एक साथ गंगा घाट पर आकर शूटिंग की थी.

कोरोना काल की शुरुआत के समय गर्मी की वजह से आलिया की तबीयत भी खराब हो गई थी. इसके बाद से ही कुछ दृश्‍यों के दोबारा शूट होने की चर्चा रही है. इस लिहाज से माना जा रहा है फिल्म के बचे हुए हिस्‍सों की शूटिंग के लिए टीम की पूरी यूनिट वाराणसी पहुंची है. निर्देशक अयान मुखर्जी की चर्चित और मल्टीस्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन ब्रह्मा के रूप में, रणबीर कपूर शिव के रूप में, आलिया भट्ट ईशा के रूप में और अक्किनेनी नागार्जुन विष्णु के रूप में दिखाया गया है.

Also Read: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ‘ये जवानी है दीवानी’ में दिखे थे आयुष शर्मा, आपको याद है वो बैकग्राउंड डांसर?

पांच साल से अयान मुखर्जी इस फिल्म को लेकर सक्रिय हैं लेकिन अब जाकर इसके बचे हुए कुछ हिस्सों की शूटिंग चार से पांच दिनों में वाराणसी में होने जा रही है. ‘ब्रह्मास्त्र’ के कई जरूरी सीन वाराणसी में गंगा घाट और घाट के किनारे बसे हवेलियों में शूट होने जा रहे हैं. फिल्म क्रू टीम के मुताबिक पूर्व में शू‍ट किए गए हिस्‍से के अलावा कई जरूरी शॉट रह गए थे जिनको 4-5 दिनों के भीतर फाइनल कर लिया जाएगा. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा मौनी रॉय, अक्किनेनी नागार्जुन और शाहरुख खान भी एक कैमियो रोल के तौर पर अपनी भूमिका का निर्वहन करते दिखेंगे.

Exit mobile version