रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
Ramadan 2020, Sehri Time 2020: कोरोना के कहर के बीच इस बार का रमजान मनाया जाना है. इस पर्व को 30 दिनों तक मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार नौवें महीने को रमजान मनाने की परंपरा है. इस्लाम धर्म में इस पर्व को काफी पाक माना गया है. केरल स्थित कोझिकोड के कप्पड में चांद नजर आ गया है. कल से रमजान का महीना शुरु होगा, जो 24-25 मई तक चलेगा. कुछ देर पहले तक इस बात को लेकर संशय बना हुआ था कि चांद 23 को दिखेगा या 24 को, पर अब ये साफ हो गया है कि कल से रोजा शुरू हो रहा है. ऐसे में आप यहां से जुड़ कर जान सकते हैं रमजान के शुरू होने का सही समय और तारीक..