Rambagh Palace: यह है भारत का सबसे महंगा होटल, एक रात का किराया ढाई लाख से शुरू
Rambagh Palace: आज हम बताएंगे भारत का सबसे महंगा होटल रामबाग़ पैलेस के बारे में. तो चलिए जानते हैं रामबाग पैलेस का किराया कितना है, सुविधाएं क्या है.
![Rambagh Palace: यह है भारत का सबसे महंगा होटल, एक रात का किराया ढाई लाख से शुरू 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/550c0071-b6a8-471d-ab8b-9a2a65b33cff/3484e852-c445-42fb-a376-7041addbaa3c.jpg)
Rambagh Palace: आज हम बताएंगे भारत के सबसे महंगा होटल के बारे में, जिसका किराया जानकर आप चौंक जाएंगे. तो चलिए जानते हैं भारत का सबसे महंगा होटल रामबाग़ पैलेस के बारे में.
भारत का सबसे महंगा होटल राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में है.उस होटल का नाम रामबाग़ पैलेस (Rambagh Palace) है. रामबाग पैलेस को प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 से नवाजा गया है.
रामबाग पैलेस का निर्माण 1835 में किया गया था. इसमें महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और उनकी रानी महारानी गायत्री देवी रहती थी. लेकिन फिर साल 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का परमानेंट रैजीडेंस बन गया. इसके बाद साल 1957 में महाराजा सवाई मान सिंह ने इस महल को आलीशान होटल में बदल दिया.
जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस 47 एकड़ में बना है. इस होटल में कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन हैं. इस होटल में अलग-अलग रुम के साथ खाने-पीने की भी सुविधाएं हैं.
रामबाग पैलेस का किराया अलग-अलग है. इस होटल में एक रात रुकने का किराया करीब 30 हजार से शुरू है और ढाई लाख से 10 लाख रुपए है. अगर सुविधा की बात करें तो इस होटल में रॉयल डाइनिंग रूम के साथ एक मास्टर बेडरूम, ड्रेसिंग एरिया, स्विमिंग पूल फिटनेस हब है.
रामबाग पैलेस में स्पेशल शेफ द्वारा खाना बनाया जाता है. यहां पर कई रेस्तरां हैं, जहां आप हर टाइप की डिश ट्राई कर सकते हैं. यहां पर आपको राजस्थान, पंजाबी, हैदराबादी, अवध जैसी जगहों का खाना मिलेगा.
रामबाग पैलेस में सुविधाएं
रामबाग पैलेस में गाइड
हर तरह की भाषा बोलने वाले सेवक
डॉक्टर की सुविधा
कमरे में खाना
कपड़ा धोने की सुविधा
वाई-फाई और हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा
महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर की सुविधा
घूमने के लिए कार की सुविधा