अभिनेत्री कंगना रनौत इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल में उनका फर्स्टलुक जारी किया था. अब इसे लेकर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. राम गोपाल वर्मा ने इंदिरा गांधी के एक पुराने इंटरव्यू का लिंक साझा किया है जिसमें पंजाब राज्य में चल रहे तनाव के बारे में बात करते हुए नजर आ रही है.

इंदिरा गांधी कंगना रनौत की तरह एक्टिंग कर रही हैं

राम गोपाल वर्मा ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इसपर विश्वास कर सकते हैं या नहीं! इंदिरा गांधी कंगना रनौत की तरह एक्टिंग कर रही हैं…इंदिरा गांधी का 1984 का पूरा इंटरव्यू देखें.’ उनके इस ट्वीट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कंगना ने भी इसका जवाब दिया है.

कंगना रनौत ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए कहा, “हाहाहा धन्यवाद सर, इस भूमिका में खुद को कास्ट करते हुए यह आश्वस्त करने वाला है.” अपने आगामी निर्देशन ‘इमरजेंसी’ का पहला टीज़र साझा करने के बाद कंगना चर्चा में हैं जिसमें वो भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चित्रित करेंगी.

Emergency: इंदिरा गांधी का वीडियो शेयर कर rgv ने कंगना रनौत के लिए कही ये बात, एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया 2
अनुपम खेर निभायेंगे जयप्रकाश नारायण की भूमिका

अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस हफ्ते की शुरुआत में अपने लुक का एक पोस्टर शेयर किया था. वो फिल्म में राजनेता जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने खुलासा किया किया, “कंगना की जेपी नारायण की व्याख्या आकर्षक है. वह मानती हैं और यह भी सच है कि जेपी नारायण फिल्म के हीरो हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं किरदार निभा रही हूं. उनका चरित्र के साथ व्यवहार एक नायक की तरह है.”

Also Read: सुजैन खान ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान संग Malibu में इंज्वॉय कर रही हैं वेकेशन, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें कंगना ने फिल्म के बारे में कही ये बात

हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू में कंगना ने फिल्म देखने वालों की भावनाओं को बदलने की बात कही थी. उन्होंने कहा, “दर्शक खुद को इस कहानी के साथ और अधिक शामिल करना चाहते हैं और ऐसे में कथा को भी उन पर केंद्रित होना चाहिए. आपातकाल हाल के इतिहास का एक निर्विवाद हिस्सा है और मुझे लगता है कि यह दर्शकों को क्लिक करेगा. ऐसा नहीं है कि लोग कंटेंट नहीं चाहते हैं, वे युवा फिल्म निर्माताओं, नई विचार प्रक्रिया और ताज़ा विचारों को देखना चाहते हैं, न कि बासी ठेठ फॉर्मूला फिल्में.”