लॉकडाउन के बीच सरकार की तरफ से कुछ पाबंदियों के साथ शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गयी है. ऐसे में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. लेकिन कुछ वीडियोज ऐसे भी है जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्‍स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. अब अभिनेत्री रकुल प्रीत कौर का ए‍क वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स कहने लगे कि अभिनेत्री दुकान से शराब खरीद रही थीं.

इस वीडियो में अभिनेत्री अपने हाथों में एक बोतल और कुछ सामान लेकर दुकान से निकलते दिख रही हैं. उन्‍होंने अपने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा है. एक्‍टर केआरके (KRK) जो अक्‍सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं, ने ट्वीट कर पूछा- रकुल प्रीत सिंह लॉकडाउन के दौरान क्या खरीद रही थीं? क्‍या वो शराब खरीद रही थीं?’ उन्‍होंने अभिनेत्री का वीडियो भी साझा किया.

अब रकुलप्रीत ने इस सवाल का ऐसा जवाब दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. अभिनेत्री ने लिखा- ‘अरे वाह. मुझे पता नहीं था कि मेडिकल स्टोर भी शराब बेच रहे थे.’ यह उन यूजर्स के लिए भी करारा जवाब था जो अभिनेत्री से लगातार उस वीडियो को लेकर सवाल कर रहे थे.

रकुल प्रीत के इस ट्वीट पर फैंस जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ क्यों ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए परेशान होना. यह वीडियो बनाना और इसे ऑनलाइन शेयर करना आपकी गोपनीयता पर अटैक है. इसे अनदेखा करें और आगे बढ़ें.’ एक और यूजर ने लिखा,’ अगर वह शराब खरीदती है तो इस आदमी को परेशानी क्यों है? क्या यह आदमी उसे पैसे देता है ?? बेशर्म लोग जिनके पास कोई सीमा नहीं है, जिसके माध्यम से वे किसी के निजी जीवन में झांक सकते हैं.’

Also Read: शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति झाड़ियों में गिरा, अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर कहा- लॉकडाउन खुल गया…

बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री ने Vizag Gas Leak ट्रेजडी पर भी ट्वीट करके संवेदनाएं जाहिर की थीं. उन्‍होंने लिखा था,’ Vizag Gas Leak को लेकर दुखी! मेरा दिल इससे प्रभावित सभी लोगों के बारे में सोच रहा है. मुझे उम्मीद है कि चीजों को नियंत्रण में लाने के लिए जल्द ही उपाय किए जाएंगे. सुरक्षित रहें मेरे लोग.’

गौरतलब है कि रकुल प्रीत सिंह ने हिंदी के अलावा कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. रकुल फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में बॉलीवुड स्‍टार अजय देवगन संग नजर आई थीं. इस फिल्‍म में वह अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहीं.