काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव अभी अस्पताल में हैं और उनकी स्थिति अभी स्थिर बतायी जा रही है. शाम को मिली जानकारी के अनुसार उनके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया है, जिसे विज्ञान की भाषा में ब्रेन डेड कहते हैं. उनके प्रशंसक उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं तो कोई उनके द्वारा निभाये गये किरदार गजोधर को याद कर रहा है.

गजोधर भैया के रूप में लोगों को किया लोटपोट

राजू श्रीवास्तव स्टैंडअप के महारथी माने जाते रहे हैं. उन्होंने अपनी काॅमेडी में ऐसे-ऐसे किरदार गढ़े जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गये और उनके प्रशंसक हंसते-हंसते लोटपोट हो गये. ऐसा ही एक किरदार उनका गजोधर भैया का था, जिसके जरिये उन्होंने लोगों को खूब हंसाया.

स्टैंडअप काॅमेडी में कोई नहीं है उनका सानी

राजू श्रीवास्तव को सफलता सस्ते में नहीं मिली थी. उन्होंने सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष किया था. उन्होंने कभी जीजाजी बनकर महिलाओं के साथ खूब काॅमेडी की तो कभी फूफाजी बने. उनके किरदार ऐसे होते थे कि प्रशंसक आसानी से उनके साथ कनेक्ट हो जाते थे और उन्हें वे अपने आसपास के ही लगते थे. राजू श्रीवास्तव स्टार तो थे, उनके वे इतने सहज थे कि प्रशंसकों को वे हमेशा अपने लगे.

कई फिल्मों में भी कर चुके हैं अभिनय

राजू श्रीवास्तव बाॅलीवुड की कई फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं. सूरज बड़जात्या की मूवी मैं प्रेम की दीवानी हूं में भी उन्होंने शानदार काम किया और प्रशंसा बटोरी. अब जबकि अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा है और वे पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भरती हैं और वेंटिलेटर पर हैं, उनके प्रशंसक उनके उन यादगार करेक्टर्स को याद कर रहे हैं, जिसे उन्होंने जीया था.

Also Read: Raju Srivastava Health: राजू श्रीवास्तव के लिए फैंस कर रहे दुआएं, पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कही ये बात

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार राजू अभी भी वेंटिलेटर पर है. गुरुवार को उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत खराब हो गई है और वह लगभग ब्रेन डेड स्थिति में हैं. इसके बाद से उनके फैंस लगातार उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.