भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में इतिहास रचते हुए भारत को बैडमिंटन की महिला एकल में गोल्ड मेडल दिलाया. सिंधु का राष्ट्रमंडल खेलों में यह तीसरा व्यक्तिगत पदक है. उन्होंने 2018 गोल्ड कोस्ट खेलों में भी रजत पदक जीता था. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और काजोल ने पीवी सिंधु की तस्वीर शेयर कर जीत की बधाई दी है.

कंगना रनौत ने दी पीवी सिंधु को बधाई

कंगना ने 2014 (कांस्य पदक), 2018 (रजत पदक), और नवीनतम (स्वर्ण पदक) में सिंधु की तस्वीरें साझा कीं. कंगना ने लिखा, “युवा महिलाओं के नेतृत्व में एक राष्ट्र संस्कृति, दया और उच्च नैतिक मूल्यों में निहित है. पीवी सिंधु को न केवल पदकों के लिए बल्कि उस रोल मॉडल के लिए भी बधाई, जो आप बनकर उभरी हैं.”

कंगना रनौत सहित इन हस्तियों ने दी पीवी सिंधु को जीत की बधाई, कहा- रोल मॉडल बनकर उभरी हैं... 3
काजोल सहित इन हस्तियों ने दी बधाई

काजोल ने भी सिंधु की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “हमारे शटलर द्वारा एक उत्कृष्ट प्रदर्शन. पीवी सिंधु को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई.” तापसी ने ट्विटर पर लिखा, “हमारी गर्ल ने कर दिखाया !! @Pvsindhu1 ने हमारे लिए सोना जीत लिया है.” तमन्ना भाटिया ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है.

कंगना रनौत सहित इन हस्तियों ने दी पीवी सिंधु को जीत की बधाई, कहा- रोल मॉडल बनकर उभरी हैं... 4
भारतीय खिलाड़ी दुनिया पर कब्जा कर रहे हैं

शनिवार को कंगना ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की तारीफ की थी. तेजस्विन शंकर, तूलिका मान, बजरंगी पुनिया और साक्षी मलिक की तस्वीरों का एक गुच्छा साझा करते हुए कंगना ने लिखा, “जिस तरह से भारतीय खिलाड़ी दुनिया पर कब्जा कर रहे हैं, वे सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय होने के नाते कभी भी कोई कमी या कमजोरी नहीं होगी. श्रेष्ठ और अपराजेय होने का पर्याय, धन्यवाद, टीम.”

कंगना रनौत की आनेवाली फिल्म

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना फिलहाल अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर काम कर रही हैं. वो फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. के वहीं जयप्रकाश नारायण के रूप में अनुपम खेर और अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में श्रेयस तलपड़े नजर आयेंगे. कंगना के पास रिलीज के लिए तेजस भी है, जिसमें वह वायु सेना के पायलट की भूमिका निभा रही हैं.

Also Read: शाहरुख खान की परदेस के 25 वर्ष पूरे: सुभाष घई ने बताया कैसे चुने थे फिल्म के किरदार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में 20वां गोल्ड

गौरतलब है कि, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का स्वर्णिम सफर जारी है. भारत के खाते में कुल 20 गोल्ड मेडल आ चुका है. जबकि अबतक भारत ने 15 सिल्वर और 22 कांस्य पदक जीत लिया है. इस तरह भारत के खाते में कुल 57 मेडल आ चुके हैं.