रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Punjab farmer protest dadi Mohinder Kaur : एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार पंजाब की एक बुजुर्ग महिला पर पैसे लेकर किसान प्रोटेस्ट में शामिल होने की टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. दरअसल उन्होंने किसान प्रोटेस्ट में शामिल बुजुर्ग किसान दादी को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा. हालांकि लोगों के निशाने में आने के बाद उन्होंने अब अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. अब बुजुर्ग दादी महिंदर कौर ने कंगना को कड़ा जबाव दिया है. उनका कहना है कि उनके पास 13 एकड़ जमीन है और उन्हें 100 लेकर कहीं जाने की जरूरत नहीं है.
महिंदर कौर कहती हैं कि, उनकी उम्र 87 साल है. वह अपने खेतों पर काम करती हैं. वह किसान संघर्ष में कभी पीछे नहीं रही हैं. मैं खुद एक किसान हूं और हमेशा अपने किसान भाईयों के साथ खड़ी हूं. यह कोई छोटा काम नहीं है. मैंने खुद अपने घर पर कई तरह की सब्जियां लगाई है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, महिंदर कौर कहती हैं,’ मुझे बताया गया कि एक एक्ट्रेस ने आप पर टिप्पणी की है. वह कभी मेरे घर नहीं आई, मैं क्या करती हूं उनको नहीं पता और उन्होंने कह दिया,’ मुझे 100 रूपये दिए गए. बहुत बुरी बात है…मुझे क्या करना है 100 रूपये का.’
उन्होंने आगे कहा,’ मेरी तीन बेटियां हैं और तीनों की शादी हो चुकी है. मेरा बेटा मेरी साथ रहता है अपनी पत्नी और बच्चों के साथ. हम खेतों में काम करते हैं.’ महिंदर कौर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कह रही हैं कि, एक्ट्रेस के पंजाब और यहां के किसानों के बारे में कुछ पता नहीं है. उन्हें अगर पता होता तो वह ऐसी घटिया बातें नहीं करती. उन्हें यह पता नहीं है कि किसके बारे में उन्हें क्या बोलना चाहिए. जब मुंबई में उनका दफ्तर तोड़ा गया था तो पूरे पंजाब ने उनका साथ दिया था.’ उन्होंने यह भी कहा कि, अगर कोरोना की वजह से कंगना के पास काम नहीं है तो वह उनके खेतों में दूसरे मजदूरों के साथ काम कर सकती हैं.
Also Read: भाजपा सांसद- अभिनेता सनी देओल कोरोना पॉजिटिव, यहां पढ़ें डिटेल
कंगना ने क्या कहा था
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था,’ हाहाहा…यह वही दादी हैं जिन्हें भारत के सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट में शामिल किया था. यह तो 100 रुपये में अवेलेबल हैं. पाकिस्तान के पत्रकारों ने इंटरनेशनल पीआर को भारत के लिए शर्मनाक तरीके से हायर कर लिया है. हमें अपने ऐसे लोग चाहिए जो हमारे लिए आवाज उठा सकें.’ हालांकि एक्ट्रेस ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया है.