Pro Kabaddi 2022: तमिल थलाइवा को रौंदकर हरियाणा स्टीलर्स की प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग, आशीष का सुपर रेड
हरियाणा स्टीलर्स की ओर से स्टार रेडर आशीष ने 16 प्वाइंट बनाये और अकेले के दम पर टीम को जीत दिला दिया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Haryana-Steelers-Beat-Tamil-Thalaivas-1024x576.jpg)
प्रो कबड्डी लीग 2022 (pro kabaddi league 2022) के 102वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने तमिल थलाइवा (Tamil Thalaivas ) को 37-29 से हरा दिया. हरियाणा स्टीलर्स की जीत में स्टार रेडर आशीष की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने अपनी टीम के लिए 16 प्वाइंट बनाये.
आशीष ने अपने दम पर हरियाणा को दिलाया जीत
हरियाणा स्टीलर्स की ओर से स्टार रेडर आशीष ने 16 प्वाइंट बनाये और अकेले के दम पर टीम को जीत दिला दिया. आशीष का साथ कप्तान विकास कंडोला ने भी दिया. उन्होंने अपने 8 प्वाइंट बनाये.
मनजीत का प्रयास गया विफल
तमिल थलाइवा के स्टार रेडर मनजीत का प्रयास विफल गया. उन्होंने अपनी टीम के लिए सुपर 10 रेड किया. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये. मनजीत के अलावा कप्तान सुरजीत सिंह ने 4, अजिंक्य पवार ने 8 प्वाइंट बनाये.
पहले हाफ में ही हरियाणा ने बनाया दबदबा
पहले हाफ में ही हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज पर अपना दबदबा बनाया था. पहले हाफ में हरियाणा का स्कोर जहां 15 था वहीं तमिल थलाइवा का स्कोर केवल 12 था. पहले हाफ में हरियाणा ने तमिल थलाइवा को एक बार ऑल आउट भी किया.
दूसरे हाफ में भी हरियाणा का जलवा बरकरार
पहले हाफ में बढ़त लेने के बाद हरियाणा ने दूसरे हाफ में भी अपना जलवा कायम रखा. दूसरे हाफ में हरियाणा ने 22 प्वाइंट बनाया, जबकि तमिल थलाइवा केवल 17 प्वाइंट ही बना पायी. दूसरे हाप में भी हरियाणा ने तमिल थलाइवा को एक बार आल आउट कर दिया.
लगातार तीसरी जीत के बाद हरियाणा प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर
हरियाणा स्टीलर्स ने लगातार तीसरी जीत के साथ प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा लिया है. 58 प्वाइंट लेकर हरियाणा की टीम नंबर दो पर पहुंच गयी है. हरियाणा ने अबतक 18 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 9 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि लगातार दो हार के बाद तमिल थलाइवा की टीम 45 अंक लेकर 8वें स्थान पर पहुंच गयी है.