वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, हर हर महादेव के लगे नारे, देखें Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जन समुदाय का अभिवादन किया और फिर अपनी कार पर सवार हो गए. प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान अपनी कार के रूफ से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं और जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया
![वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, हर हर महादेव के लगे नारे, देखें Photos 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/ec36ecb2-972c-4869-aaee-120ef6f987b3/WhatsApp_Image_2022_03_04_at_18_12_56.jpeg)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान होगा. इस चरण में काशी में भी वोट डाले जाएंगे. लिहाजा सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलदहिया से काशी विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो किया. उन्होंने रोड शो की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर फूल-माला चढ़ाकर किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जन समुदाय का अभिवादन किया और फिर अपनी कार पर सवार हो गए. प्रधानमंत्री अपनी कार के रूफ से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं और जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
तकरीबन 3 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से की गई है. यह रोडशो दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त हुआ. रोड शो का रूट मलदहिया चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक था. इस बीच पीएम मोदी को देखने के लिए जनता की भीड़ उमड़ी नजर आई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान लोगों में भारी उत्साह नजर आया. लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लालायित दिखे. इस दौरान महिलाएं भी काफी संख्या में नजर आईं.
पीएम मोदी के रोड शो में लोग भगवा वेश में पहुंचे. जनता ने पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की, इस पर पीएम ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’, ‘आएंगे तो योगी ही’ गाना बजता रहा. कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाये.
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा. लोग पीएम मोदी की तस्वीर को अपने कैमरों में कैद करते नजर आए.
पीएम मोदी रोड शो करने के बाद रात्रि प्रवास के लिए बरेका गेस्ट हाउस के लिए निकल जाएंगे. वह पांच मार्च को सेवापुर और रोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.
सिर पर भगवा टोपी पहने मोदी रोड शो के दौरान काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. साथ ही जनता की ओर से मिल रहे भेंट को भी स्वीकार करते रहे. वाराणसी के लोग अपने सांसद को देखने के लिए सड़कों पर उतर पड़े थे.
मलदहिया चौराहे से लेकर काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर तक लाखों लोगों का जनसैलाब उमड़ा था. रोड शो के बाद पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद सड़क मार्ग से लंका पहुचेंगे. यहां भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
पीएम मोदी रोडशो के दौरान एक बच्ची को आशीर्वाद देते भी नजर आए.
Photo Report- Vipin Singh, Varanasi