Prayagraj News: डिप्टी सीएम के करीबी BJP नेता पर जानलेवा हमला,पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के करीबी अजय शर्मा पर जानलेवा हमला हुए एक हफ्ता बीत चुका है. लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है, जोकि चिंता का एक गंभीर विषय है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/ajay-sharma.jpg)
Prayagraj News: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के करीबी किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अजय शर्मा पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस के अभी भी खाली हैं. बीते सप्ताह भाजपा नेता अजय पर उनके फाफामऊ स्थित घर के बाहर रात करीब 10 बजे बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जानलेवा हमले में बदमाशों ने भाजपा नेता को 9 राउंड गोलियां मारी थी.
बाल-बाल बची बीजेपी नेता की जानभाजपा नेता जय शर्मा ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने prabhatkhabar.com को बताया कि एक गोली अजय शर्मा के दिल के बिल्कुल करीब जाकर फंस गई थी. गोली अगर दिल को छू जाती तो अजय शर्मा को बचाना नामुमकिन था. ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने अजय के शरीर से 9 गोलियां निकाली थी.
भाजपा नेता अजय शर्मा और परिजनों ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ फाफामऊ थाने में तहरीर दी है. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि असल विवाद जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर है. भाजपा नेता ने हाल ही में पांच बीघे की प्लॉटिंग शुरू की थी. जिसके बाद से वह पूर्व से ही स्थापित लोगों की आंख की किरकिरी बन गए है.
दरअसल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और पूर्व विधायक उदय भान करवरिया का करीबी होने के कारण उनसे कोई भिड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए जानलेवा हमला किया गया. दरअसल, शांतिपुरम के आसपास का इलाका विकसित होने के बाद वहां की जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं. बीते साल लखनऊ से इलाहाबाद को जोड़ने वाले 6 लेने पुल की मंजूरी के बाद जमीन के दाम कई गुना और अधिक बढ़ गए. जिसके बाद से ही स्थानीय स्तर पर प्लॉटिंग करने वालों में तनातनी शुरू हो गई है. भाजपा नेता पर हमले का कारण भी इसी वजह को माना जा रहा है.
Also Read: Prayagraj News: BJP नेता पर जानलेवा हमला, पड़िला महादेव की कृपा से बचे अजय शर्मा… मामले में पुलिस ने क्या कहाइस संबंध में सीओ (क्षेत्राधिकारी) कि कहना है कि, मामले की जांच चल रही है. अभी तक किसी के खिलाफ कोई नामजद तहरीर नहीं दी गई है. मामला अज्ञात होने के कारण समय लग रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.