अमित शाह की रैली से पहले मेदिनीपुर में भाजपा के झंडों के बीच लगे शुभेंदु अधिकारी के पोस्टर, शहर छावनी में तब्दील
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले पार्टी के झंडे और बैनरों के पास तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के पोस्टर लग गये हैं. शनिवार को रैली से पहले शुक्रवार को मेदिनीपुर शहर को पूरी तरह से गेरुआ रंग में रंग दिया गया. पूरा शहर छावनी में तब्दील हो गया है. सुरक्षा एजेंसियों के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के ने भी शुक्रवार को रैली स्थल का जायजा लिया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Amit-Shah-Rally2-1024x591.jpeg)
खड़गपुर (जितेश बोरकर) : पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले पार्टी के झंडे और बैनरों के पास तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के पोस्टर लग गये हैं. शनिवार को रैली से पहले शुक्रवार को मेदिनीपुर शहर को पूरी तरह से गेरुआ रंग में रंग दिया गया. पूरा शहर छावनी में तब्दील हो गया है. सुरक्षा एजेंसियों के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के ने भी शुक्रवार को रैली स्थल का जायजा लिया.
मेदिनीपुर शहर के स्कूल एंड कॉलेज मैदान में शनिवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कहा जा रहा है कि इसी जनसभा में शुभेंदु अधिकारी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे.
जनसभा को लेकर भाजपा समर्थकों के साथ-साथ शुभेंदु अधिकारी के समर्थकों में भी उत्साह है. मेदिनीपुर शहर छावनी में तब्दील हो चुका है. शहर और सभा स्थल की जिम्मेदारी सीअारपीएफ के जिम्मे है. एसटीएफ की टीम को भी अहम जिम्मेदारी दी गयी है.
Also Read: Suvendu Adhikari: छात्र राजनीति से निकलकर पश्चिम बंगाल की सियासत में छा गये शुभेंदु अधिकारीसभा स्थल पर खोजी कुत्तों की मदद से संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की गयी. अमित शाह की रैली के लिए मंच बनकर तैयार हो गया है. सभा स्थल के आसपास या शहर में बाहर से आने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले जैसी घटना फिर से न हो जाये, इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं. बाकायदा पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और ज्योतिर्मय महतो ने अमित शाह के सभा स्थल का जायजा लिया. इसके बाद भाजपा कार्यालय में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक हुई.
Also Read: अमित शाह के बंगाल पहुंचने से पहले ही शुभेंदु अधिकारी को ‘जेड’ श्रेणी की वीआइपी सुरक्षा और बुलेटप्रूफ कारलॉकेट चटर्जी ने कहा कि मेदिनीपुर शहर के स्कूल एंड कॉलेज ग्राउंड में गृह मंत्री अमित शाह की सभा ऐतिहासिक साबित होगी. यह सभा बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भाजपा के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इसी सभा से तृणमूल के ताबूत में कील ठोंकने की शुरुआत होगी.
Posted By : Mithilesh Jha