झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के करीबियों के यहां छापे के बाद ओडिशा में राजनीति गरमाई, आरोप-प्रत्यारोप
ओडिशा सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाकर सुंदरगढ़ में सरकारी कार्यालय, स्कूल, मंदिर, अस्पताल, आवासीय क्षेत्रों के आसपास शराब की भट्ठियां चल रही हैं. इस बारे में विधानसभा में भी सवाल उठा चुकी हैं. लेकिन सरकार ने रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/income-tax-raid-in-odisha-mla-vs-ex-mla-sundergarh-politics.jpg)
Income Tax Raids in Odisha|Dhiraj Sahu News Update|आयकर विभाग की ओर से तीन राज्यों में शराब कारोबारियों के यहां छापेमारी जारी है. सुंदरगढ़ के शराब कारोबारी राजकिशोर जायसवाल के यहां भी छापेमारी चल रही है. बुधवार से जारी आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर अब सुंदरगढ़ विधायक तथा भाजपा नेत्री कुसुम टेटे और बीजद नेता तथा पूर्व विधायक योगेश सिंह आमने-सामने आ गये हैं. कुसुम टेटे ने योगेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाये हैं, उन्होंने दावा किया है कि शराब कारोबारी राजकिशोर जायसवाल के साथ योगेश सिंह के संबंध हैं और इस बारे में वे पहले भी सरकार को अवगत करा चुकी हैं. इतना ही नहीं राज्य सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाकर सुंदरगढ़ में सरकारी कार्यालय, स्कूल, मंदिर, अस्पताल, आवासीय क्षेत्रों के आसपास शराब की भट्ठियां चल रही हैं. इस बारे में विधानसभा में भी सवाल उठा चुकी हैं. लेकिन सरकार ने रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया. विधायक ने कहा कि पूर्व विधायक के परिवार के सदस्य भी शराब कारोबार करते रहे हैं. शराब के कारण जिले की स्थिति हर दिन खराब हो रही है. कई लोगों की आर्थिक स्थिति बदहाल है. विधायक ने कहा कि पार्टनरशिप में शराब का कारोबार पूर्व विधायक कर रहे हैं.
-
सुंदरगढ़ की विधायक व भाजपा नेत्री ने लगाये कई गंभीर आरोप
-
पूर्व विधायक ने आरोपों को नकारा कहा-जांच में सच्चाई आयेगी सामने
विधायक ने अब सवाल उठाना क्यों बंद कर दिया : योगेश सिंह
सुंदरगढ़ विधायक कुसुम टेटे के आरोपों को खारिज करते हुए पूर्व विधायक योगेश सिंह ने कहा कि उनका कोई व्यावसायिक संबंध शराब कारोबारी के साथ नहीं है. जहां तक परिवार के ऊपर विधायक आरोप लगा रही हैं, उन्हें थाड़ा समझना चाहिए कि वे मेरी दिवंगत मां पर आरोप लगा रही हैं. यह विधायक को शोभा नहीं देता. मैं लंबे समय से राजनीति में हूं, तो जाहिर है कि लोग जानते हैं. जहां तक विधायक द्वारा ओडिशा विधानसभा में सवाल उठाये जाने की बात है, तो वे इतनी मर्तबा सवाल उठाती थीं, लेकिन अचानक क्यों सवाल उठाना बंद कर दिया. यह भी तो जांच का विषय है कि ऐसी क्या डील हुई, जिसके बाद सवाल उठाना बंद कर दिया गया.
Also Read: नोट गिनते-गिनते थककर बंद हो गई मशीन, झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू से है कनेक्शन
विधायक भी शराब कारोबार से जुड़ीं थीं : सिंह
उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी जहां तक है, विधायक राजनीति में आने से पहले खुद शराब कारोबार से जुड़ी थीं. जहां तक आयकर विभाग की छापेमारी की बात है, तो जांच में जो सच होगा सामने आयेगा. किसी के कारोबार करने पर तो पाबंदी नहीं है. आयकर विभाग की इस छापेमारी को लेकर सुंदरगढ़ में विधायक और पूर्व विधायक के आमने-सामने हो जाने से पूरे जिले में राजनीति गरमा गयी है. दोनों ओर से हो रही बयानबाजी के बीच शुक्रवार को भी राजकिशोर जायसवाल के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है.
Also Read: VIDEO: झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के लोहरदगा, रांची समेत 5 ठिकानों पर छापे