रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Shravani Mela: बाबाधाम में कांवरियों का हुजूम है. हर तरफ बोल बम का जयकारा है. भक्ति संगीत पर जमकर थिरक रहे हैं कांवरिये. इसी बीच कांवरियों के साथ पुलिस के जवान भी थिरके. नंदन पहाड़ मोड़ पर लगे बड़े एलईडी पर भक्तिमय गीत-संगीत कार्यक्रम का प्रसारण भी कांवरियों को खूब भा रहा था. बाबा के गीतों पर कांवरिये झूमते-गाते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान भक्ति में झूम रहे कांवरियों को देख ऑन ड्यूटी पुलिस के जवानों से रहा नहीं गया और वे भी बाबा के गीतों पर कांवरियों के साथ मस्ती में झूमने लगे. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. रूटलाइन में रह-रह कर माइकिंग की जा रही थी तथा कांवरियों से कतारबद्ध होने का आग्रह किया जा रहा था. ऑन ड्यूटी पुलिस के जवान व पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ कांवरियों को कतार में आगे बढ़ाते रहे. उड़नदस्ता की टीम भी बारी-बारी से रूटलाइन का जायजा लेती रही. कांवरियों को मौसम भी साथ दिया.