Warning: Undefined variable $meta in /var/www/pkwp-live.astconsulting.in/wp-content/plugins/enhanced-my-wordpress-gutenberg/enhanced-my-wordpress-gutenberg.php on line 193

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा, जोधपुर पुलिस ने किये कई खुलासे

मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि ईमेल राजस्थान के जोधपुर से भेजा गया था और इसकी जानकारी जोधपुर पुलिस को भेजी गई थी. आगे की जांच में पता चला कि ईमेल कथित तौर पर जोधपुर के सियागो की ढाणी निवासी धाकड़राम बिश्नोई द्वारा भेजा गया था और आरोपी की तलाश शुरू हुई.

By Budhmani Minj | March 26, 2023 8:32 PM

Salman Khan threat case: सुपरस्टार सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजनेवाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. राजस्थान पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में रविवार को उस आरोपी को धर दबोचा. कथित तौर पर सलमान को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. जोधपुर के लूणी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) ईश्वर चंद पारीक ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि सलमान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 18 मार्च को मुंबई की बांद्रा पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई थी.

राजस्थान के जोधपुर से भेजा गया था ईमेल

मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि ईमेल राजस्थान के जोधपुर से भेजा गया था और इसकी जानकारी जोधपुर पुलिस को भेजी गई थी. आगे की जांच में पता चला कि ईमेल कथित तौर पर जोधपुर के सियागो की ढाणी निवासी धाकड़राम बिश्नोई द्वारा भेजा गया था और आरोपी की तलाश शुरू हुई. रविवार को जोधपुर पुलिस ने बांद्रा थाने के सहायक उपनिरीक्षक बजरंग जगताप के साथ संयुक्त अभियान में 21 वर्षीय धाकाराम को हिरासत में लिया और आरोपी को लेकर मुंबई रवाना हो गई.

धाकड़म की तलाश में राजस्थान आई थी

पारीक ने कहा कि, इससे पहले सदर मनसा थाने में दर्ज एक मामले में पंजाब पुलिस की टीम भी धाकड़म की तलाश में राजस्थान आई थी. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक ईमेल भी भेजा था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. पारीक के मुताबिक आरोपी धाकड़म के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है.

धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी

पुलिस के अनुसार, 18 मार्च को बांद्रा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी, 506 (2) और 34 के तहत तीन लोगों- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित के खिलाफ कथित रूप से ईमेल भेजने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सलमान खान के ऑफिस में भेजा धमकी भरा ईमेल कलाकार प्रबंधक प्रशांत गुंजालकर और अभिनेता के एक करीबी सहयोगी ने भी बांद्रा पुलिस स्टेशन में बराड़, बिश्नोई और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी.

Also Read: सलमान खान को गोल्डी बराड़ के नाम से मिली धमकी, ई-मेल में कहा- अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा, FIR दर्ज
लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में कही थी ये बात

ऐसा माना गया कि कथित धमकी भरे संदेश 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता द्वारा दो काले हिरणों के कथित शिकार से जुड़े हो सकते हैं. पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहले तिहाड़ जेल से एक समाचार पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान को मारना उनके जीवन का लक्ष्य था. उन्होंने कहा था कि पूरी स्थिति को सुलझाया जा सकता है अगर अभिनेता राजस्थान में बिश्नोई समुदाय से एक काले हिरण को मारने के लिए उनके मंदिर में माफी मांगे. बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है.

Next Article

Exit mobile version