रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
Pm Modi To address Live Rally In Bengal|Tmc Vs Bjp : भाजपा ने मुकुल रॉय को कृष्णनगर उत्तर और राहुल सिन्हा को हाबरा से मैदान में उतारा. इससे पहले, पुरुलिया की रैली में पीएम मोदी ने टीएमसी के स्लोगन खेला होबे (Khela Hobe) पर तंज कसा है. पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी कह रही है, खेला होबे लेकिन बीजेपी कह रही है, विकास होबे. नरेंद्र मोदी ने इस दौरान दावा किया कि इसबार बंगाल की सरकार जानी तय है. वहीं पीएम मोदी के जीत के दावे पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया है. ममता ने ग्रेबटा की रैली में कहा कि ऐसी हार बंगाल में बीजेपी को मिलेगी कि लोग देखेंगे. ममता ने कहा कि बीजेपी के लोग ग्राउंड से बाहर हो जाएंगे. Bengal Assembly Election 2021 से जुडे़ Latest Update के लिए बने रहिए..