धनबाद, संजीव झा: बीजेपी की बैठक आज शुक्रवार को धनबाद जिला कार्यालय में हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की इस बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं कोडरमा के सांसद, सभी विधायक एवं जिला अध्यक्ष मौजूद थे. इस बैठक में 27 जनवरी के पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर चर्चा हुई. पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में होगा. इस आयोजन को लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी की बैठक के बाद औपचारिक घोषणा की गयी कि पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आएंगे. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने जानकारी दी कि आमसभा दो बजे से होगी.

बीजेपी की क्लस्टर बैठक

धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा संसदीय क्षेत्र की क्लस्टर बैठक शुक्रवार को कोयला नगरी धनबाद में हुई. बीजेपी की ये बैठक धनबाद जिला कार्यालय में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद पशुपति नाथ सिंह, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद थे.

Also Read: पलामू के संकेत ने YouTube में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, झारखंड का नंबर वन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने का है सपना

27 जनवरी को दो बजे से होगी सभा

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने जानकारी दी कि 27 जनवरी के पीएम नरेंद्र मोदी धनबाद आएंगे. इनकी आमसभा दो बजे से होगी. पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में होगा. इस आयोजन को लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी की बैठक के बाद इसकी औपचारिक घोषणा की गयी.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम