प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार (14 सितंबर) को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक रैली को संबोधित किया. रैली का नाम विजय शंखनाद रैली रखा गया था. इस विजय शंखनाद रैली में पीएम मोदी कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो वादे किये थे, अगर उन्हें पूरे कर दिए होते, तो आज मोदी को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती. मोदी ने देश की जनता को आश्वासन दिया था कि हम गरीबों को सशक्त बनाएंगे. परिणाम आज पूरा देश देख रहा है.

  1. छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सल प्रभावित राज्य के रूप में थी. बीजेपी ने वर्ष 2003 से 2018 तक जो विकास कार्य किए, उसकी वजह से इसे एक नई पहचान मिली.

  2. छत्तीसगढ़ विकास में पिछड़ रहा है, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के मोर्चे पर आगे बढ़ रही है.

  3. छत्तीसगढ़ देश के विकास के लिए एक ‘पावर हाउस’ की तरह है. जब बिजली घर ठीक से काम करेगा, तो हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा मिलेगी.

  4. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विकास में हवा-हवाई बातें और झूठे दावे करने में जुटी है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार नहीं होने का नुकसान यहां के लोगों को और युवाओं को उठाना पड़ता है. जब-जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार नहीं रही है, ऐसे नुकसान की स्थिति बनी है.

  5. केंद्र की बीजेपी सरकार ने नौ साल में चार करोड़ गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास दिया है. छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए भी आवास की स्वीकृति हुई, लेकिन कांग्रेस की सरकार गरीबों का घर बनने नहीं दे रही. महिला कल्याण, कौशल योजना, नल-जल योजना समेत समाज कल्याण की योजना को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पीछे धकेल दिया है.

  6. अच्छी सड़क, बेहतर रेल व्यवस्था, बिजली, पानी सबके लिए जरूरी है. रायपुर और दिल्ली में बीजेपी की सरकार होती है, तो यह सुविधाएं मिलतीं हैं. आज 6400 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण हुआ है. यह सब छत्तीसगढ़ के कल्याण करने की ताकत देती है.

  7. देश में उत्सव का माहौल है. छत्तीसगढ़ में भी खुशी और उमंग देख रहा हूं. अभी खुशी डबल हो गई है. भारत अपनी खुशी दोगुनी उपलब्धि के साथ मना रहा है. भारत ने चंद्रयान को चांद पर पहुंचा दिया, जहां दुनिया का कोई भी देश कभी नहीं पहुंचा.

  8. आप सभी भारी बारिश के बीच, इतनी असुविधा के बीच हमें आशीर्वाद देने आए हैं. ये जो प्यार, ये जो स्नेह छत्तीसगढ़ के हर कोने में मुझे मिलता है, मेरे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है. मुझे आपकी सेवा करने की शक्ति देता है.

  9. जी-20 का सफल आयोजन देशवासियों की तपस्या और परिश्रम का परिणाम है. छोटे-छोटे देशों की आवाज वैश्विक मंच तक नहीं पहुंचती थी. बड़ी संख्या में ऐसे छोटे-छोटे देश पहुंचे. जो वंचित हैं, उनको वरीयता देना भारत की प्राथमिकता है. वंचित वर्ग, आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग की आवाज दबी थी, उनके सपनों को संकल्पों में बदला गया. जी-20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ की भी सीधी भागीदारी थी.